Bihar Budget 2025 Live: विधानसभा में 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश, रोजगार संबंधित निवेश को बढ़ावा मिला

Bihar Budget 2025: बिहार में सोमवार 3 मार्च को विधानसभा में पेश हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने अपना दूसरा बजट पेश किया. बजट से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहिए.

Bihar Budget 2025: बिहार में सोमवार 3 मार्च को विधानसभा में पेश हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने अपना दूसरा बजट पेश किया. बजट से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहिए.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
bihar budget

Bihar Legislative Assembly Photograph: (Social)

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सोमवार 3 मार्च को अपना आखिरी बजट पेश किया है. वित्त वित्त मंत्री सम्राट चौधरी 2025-26 का बजट पेश किया. इस बार सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर रहा.

  • Mar 03, 2025 14:53 IST

    पूर्णिया से उड़ान भरेंगे विमान

    बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डा बहुत जल्द शुरू होने वाला है. यहां अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेंगे. बिहार की सरकार ने फैसला किया है कि राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी.



  • Mar 03, 2025 14:41 IST

    महिलाओं के लिए क्या कुछ

    • महिला चालकों को ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए नगर अनुदान मिलेगा.
    • प्रमुख शहरों में महिला वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र बनेंगे. जिसमें प्रशिक्षक महिलाएं ही होंगी. 
    • प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस होगी, जिसमें चालक, यात्री और कंडक्टर सभी महिलाएं ही होंगी. महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
    • पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी.
    • महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनेगा.



  • Advertisment
  • Mar 03, 2025 14:35 IST

    इन क्षेत्रों में सरकार करेगी खर्च

    • वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़
    • स्वास्थ्य पर 20 हजार 335
    • ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193
    • ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये 

     



  • Mar 03, 2025 14:25 IST

    बिहार बजट में ये खास

    • सम्राट चौधरी ने पेश किया 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट
    • मौजूदा वर्ष से अगले साल का बजट 38 हजार करोड़ अधिक है.
    • बिहार बजट में रोजगार संबंधित निवेश को बढ़ावा मिला
    • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किया गया है.
    • सरकार 2819 करोड़ रुपये का लोन चुकाएगी
    • राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा तीन फीसदी के अधीन है.
    • आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
    • इसमें से 1600 करोड़ केंद्र को देना है



  • Mar 03, 2025 14:11 IST

    विधानसभा में पेश हुआ बिहार बजट 2025

    बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सदन में पहुंचे. उन्होंने बिहार बजट 2025 पेश कर दिया है. पीएम मोदी के मंत्र सबका साथ और सबका विकास तथा नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके संकल्प की तारीफ करते हुए सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि इस साल 2025 -2026 करोड़ का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है.



  • Mar 03, 2025 12:38 IST

    बजट से पहले विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

    बिहार में विधानसभा में नीतीश सरकार का बजट पेश होगा. इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही चली. इस दौरान सदन के अंदर प्रश्न काल में विपक्षी सदस्यों के सवालों के जवाब सरकार की तरफ से दिए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने फिलहाल सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की है.



  • Mar 03, 2025 11:19 IST

    विधानसभा में विपक्षा का प्रदर्शन

    बिहार विधानसभा की हंगामे के साथ कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दोपहर 2 बजे सदन में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करने वाले हैं. उससे पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी दल के विधायक  प्रदर्शन पर उतर आए हैं. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. 



Bihar News Bihar CM Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar Samrat Choudhary Bihar Budget Bhiar CM Nitish Kumar
      
Advertisment