समस्तीपुर: गड्ढे में डूबकर 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के घम्हो गांव में बुधवार को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Breaking News

बच्ची की दर्दनाक मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के घम्हो गांव में बुधवार को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक युवती गांव के घनश्याम यादव की पुत्री पिंकी कुमारी के बारे में बताया गया है कि वह कक्षा तीन की छात्रा थी और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी. वहीं, इस घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, बाद में पुलिस ने पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Advertisment

पैर फिसलने से हुआ ये हादसा

आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में बताया गया है कि घनश्याम यादव की पुत्री पिंकी कुमारी गांव के वार्ड सात मोहल्ला में खेत की ओर गई थी. बताया गया है कि जेसीबी से खेत में काफी गड्ढा बना दिया गया था, जिससे उसमें पानी भर गया था. लोगों ने आशंका जताई है कि लड़की शौच कर रही होगी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में डूब गई. दिन के करीब 10 बजे तक बच्ची का कुछ था पता नहीं चला तो लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की।लोगों ने आशंका जताई है कि बच्ची शौच कर रही होगी, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गड्ढे में डूब गई. दिन में करीब 10 बजे तक बालिका का पता नहीं चला तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. शक के आधार पर लोगों ने जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में उसकी तलाश की, तब उसका शव बरामद हुआ. बच्ची का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.

यह भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अचानक लगी आग, सीट छोड़कर भागे यात्री

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंधिया थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिंघिया थानाध्यक्ष बी चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर सिंधिया थाने में यूडी का मामला दर्ज किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • गड्ढे में डूबकर बच्ची की मौत
  • जेसीबी से खोदा गया था गड्ढा
  • 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

Source : News State Bihar Jharkhand

Hindi News News in Hindi Samastipur hindi news bihar latest news Samastipur crime Crime news Bihar Samastipur Bihar Breaking News Crime Bihar News
      
Advertisment