Bihar Breaking: एक्शन में केके पाठक, 14 हजार शिक्षकों का कटा वेतन

बिहार में शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए ACS केके पाठक लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रतिदिन राज्य में 40 हजार से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kk pathak

एक्शन में केके पाठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए ACS केके पाठक लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रतिदिन राज्य में 40 हजार से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, इस निरीक्षण में 100 से अधिक शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित पाए गए हैं. ये शिक्षक वैसे हैं, जिन्होंने बिना सूचना के या बिना स्कूल से छुट्टी लिए ही गायब हैं. जिनकी एक दिन की सैलेरी विभाग के निर्देश पर जिलों द्वारा काटा जा रहा है. आपको बता दें कि 1 जुलाई, 2023 से लेकर अभी तक 14 हजार शिक्षकों का वेतन कट चुका है. 5 जनवरी, 2024 को जारी की गई निरीक्षण रिपोर्ट में पाया गया कि सबसे ज्यादा नालंदा से 23 शिक्षक गायब मिले. वहीं, दरभंगा में 12 और शेखपुरा के स्कूल से 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया अलांयस में हलचल तेज, CM के बाद लालू से मिलने पहुंचे CPI नेता

14 हजार शिक्षकों का कटा वेतन

वहीं, 12 जिले ऐसे भी थे, जहां स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की संख्या जीरो थी. आपको बता दें कि जुलाई, 2023 में जब सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट पेश की तो सिर्फ 25 से 30 फीसदी ही बच्चे स्कूल में पाए गए. इसके बाद केके पाठक एक्शन में नजर आए और लगातार बिहार के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण पर नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से समय पर शिक्षकों का आना, शिक्षकों की उपस्थिति और स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही स्कूलों में टीचरों की उचित संख्या से लेकर कई चीजों का निरीक्षण किया जा रहा है. केके पाठक की कार्रवाई के बाद आज स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की संख्या 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

एसीएस केके पाठक ने जारी किया नया फरमान

आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत के साथ ही एसीएस केके पाठक ने नया फरमान जारी किया. जिसके अनुसार एक साथ अधिक से अधिक स्कूल के 10 फीसदी शिक्षक ही छुट्टी पर जा सकते हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेश भी जारी कर दिया है. एक साथ शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगाने के साथ ही इसे सुनिश्चित करने को भी कहा है. उनके इस फैसले की सराहना अभिभावक भी कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • एक्शन में केके पाठक
  • 14 हजार शिक्षकों का कटा वेतन
  • नए साल के साथ नया फरमान

Source : News State Bihar Jharkhand

ACS KK Pathak hindi news update bihar education bihar local news bihar latest news Bihar breaking
      
Advertisment