सीएम नीतीश के गृहजिला में पत्रकार के बेटे की दोनों आंख फोड़कर हत्या

बिहार के नालंदा से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक 15 साल के लड़के की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई.

बिहार के नालंदा से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक 15 साल के लड़के की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सीएम नीतीश के गृहजिला में पत्रकार के बेटे की दोनों आंख फोड़कर हत्या

प्रतिकात्मक फोटो

बिहार के नालंदा से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक 15 साल के लड़के की आंख फोड़कर हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र की यह घटना है. जहां अपराधियों ने एक पत्रकार के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के नालंदा कार्यालय प्रभारी आशुतोष कुमार का 15 वर्षीय बेटा अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू रविवार की शाम अपने पैतृक गांव हसनपुर में घर से बाहर खेलने निकला था. देर शाम जब वह घर नहीं लौटा, तब उसके घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोज के क्रम में चुन्नू का शव गांव के ही एक तालाब के किनारे से बरामद किया गया. हत्या से पहले उसकी आंख फोड़ दी गई.

इसे भी पढ़े: जया प्रदा प्रकरण से भड़के आजम खान ने एक फिर दिया विवादित बयान, पढ़ें पूरी खबर

नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. आशंका है कि उसे सुनियोजित ढंग से मारा गया है.

गौरतलब है कि चुन्नू पहले परिवार के साथ हरनौत में रहता था परंतु पिछले एक महीने से वह हसनपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Crime Murder Nalanda shot dead Son Journalist gouging out
      
Advertisment