/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/10/mob-lynching-65.jpg)
युवक को पीटते हुए लोग
वर्तमान में ऐसा लगता है कि इंसानी जिंदगी के कोई मायने नहीं है. आए दिन मॉब लिंचिंग की घटना इसी तरफ इशारा करती है. लोग कानून को हाथ में लेने लगे हैं. पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी भीड़तंत्र खत्म नहीं हो रहा है. ताजा मामला बिहार से सामने आया है. जहां बच्चा चोरी की अफवाह में एक निर्षोद की पीट-पीटकर जान ले ली गई. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के महमदपुर में लोगों ने बच्चा चोरी के अफवाह में एक मासूम की जिंदगी छीन ली. हत्यारे भीड़ ने उसे इतना पीटा की अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
पटना के एसएसपी गरिमा मलिक के मुताबिक आज(शनिवार) को नौबतपुर में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिररफ्तार कर लिया है.
Patna: A person who was thrashed by a mob on suspicion of being a child lifter yesterday, died in hospital today. Garima Malik, SSP Patna says, "today an incident of mob lynching has been reported from Naubatpur. Police responded immediately & we have arrested 22 persons." #Biharpic.twitter.com/PhXsGUAzFw
— ANI (@ANI) August 10, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें महमदपुर गांव में एक अंजान शख्स को देखते ही कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दिया. जिसके बाद भीड़ जमा हो गई और शख्स को लाठी-डंडे से पिटने लगे. कई घंटे तक भीड़ उसपर लाठी-डंडे बरसाते रहे. वो गिड़गिड़ता रहा लेकिन भीड़ को रहम नहीं आई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो उससे पहले उसकी सांसे चली गई.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में सिर्फ 35 फीसदी लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), नई रिसर्च में खुलासा
इससे एक दिन पहले बिहार के सासाराम में भी मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई. चार चोरों को पकड़ कर लोगों के साथ पुलिस ने भी उन्हें खूब मारा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- बिहार के नौबतपुर में सामने आया मॉल लिंचिंग की घटना
- बच्चा चोरी के अफवाह में आकर लोगों ने निर्दोष की ले ली जान
- भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी