logo-image

बिहार: पटना के फतुहा में नाव गंगा में पलटी, 5 की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

पटना के फतुहा में गंगा नदी में 15 लोगों को ले जा रही नाव पलटने से कम-से-कम 5 लोगों की मौत हो गई। अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Updated on: 31 Jan 2018, 02:19 PM

नई दिल्ली:

बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में गंगा नदी में 15 लोगों को ले जा रही नाव पलटने से कम-से-कम 5 लोगों की मौत हो गई। अन्य की तलाश के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है।

नाव हादसे के बाद अब तक 2 पुरुष और दो महिलाओं के सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। 

फतुहा के एसएचओ नसीम अहमद ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी गया जिले के रहने वाले हैं और माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने आए थे। 

बिहार सरकार ने नाव दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

और पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, 6.1 थी तीव्रता