logo-image

बिहार बोर्ड मैट्रिक समय सारणी 2019 (BSEB 10TH TIME TABLE 2019) यहां देखें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) (Bihar Board Exams date 2019) ने 12वीं यानी इंटरमीडियट (Bihar Board Intermediate exams 2019 datesheet) और 10वीं यानी मैट्रिक (Bihar Board Matric exams 2019 datesheet) की तिथि घोषित (Bihar board exams 2019 dates ) कर दी है.

Updated on: 16 Nov 2018, 04:30 PM

पटना:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) (Bihar Board Exams date 2019) ने 12वीं यानी इंटरमीडियट (Bihar Board Intermediate exams 2019 datesheet) और 10वीं यानी मैट्रिक (Bihar Board Matric exams 2019 datesheet) की तिथि घोषित (Bihar board exams 2019 dates ) कर दी है. इंटरमीडियट 2019 की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी तो मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (Bihar board exams 2019 practicle exams dates) होम सेंटर पर 22 से 25 जनवरी के बीच होंगे. इंटर में कुल 13,00,492 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि मैट्रिक में 16,57,257 स्टूडेंट्स बैठेंगे. परीक्षा के कार्यक्रम संबंधित वेबसाइट www.biharboard.ac.in (BIHARBOARDONLINE.BIHAR.GOV.IN)पर भी देखे जा सकते हैं.

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक और इंटरमीडियट के Exam Date घोषित (BIHARBOARDONLINE.BIHAR.GOV.IN)

बिहार बोर्ड मैट्रिक समय सारणी 2019 (BSEB 10TH TIME TABLE 2019) तो जारी हो ही चुकी है, परीक्षा से कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) प्रवेश पत्र जारी करेगा. परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट www.biharboard.ac.in पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र का साथ ले जाना ज़रूरी है. इसके ना होने पर आपको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 को लेकर ये नहीं जाने तो क्‍या जाने

  • परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचें. तय समय से ऊपर पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • उत्तर पुस्तिका और पेपर समय से पांच मिनट पहले दे दिया जाएगा.
  • उत्तर पुस्तिका पर लिखे निर्देशों को पढ़ने के बाद ही उत्तर पुस्तिका को खोलें.
  • विशेष परिस्थिति में परीक्षा की तिथि बिना किसी प्रारंभिक नोटिस के बदल भी सकती है. लिहाजा इसे लेकर सतर्क रहें.
  • परीक्षा होने के बाद प्रैक्टिकल की तिथियों पर भी नजर बनाए रखें.
  • परीक्षा तीन घंटे की होगी.
  • परीक्षा में समय से पहुंचें और समय से कापी फाइल कर दें.