Advertisment

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक और इंटरमीडियट के Exam Date घोषित (BIHARBOARDONLINE.BIHAR.GOV.IN)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडियट और मैट्रिक की तिथि घोषित कर दी है. इंटरमीडियट 2019 की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी तो मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक और इंटरमीडियट के Exam Date घोषित (BIHARBOARDONLINE.BIHAR.GOV.IN)

बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडियट के Exam Date घोषित हो गए हैं. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Advertisment

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) (Bihar Board Exams date 2019) ने 12वीं यानी इंटरमीडियट (Bihar Board Intermediate exams 2019 datesheet) और 10वीं यानी मैट्रिक (Bihar Board Matric exams 2019 datesheet) की तिथि घोषित (Bihar board exams 2019 dates ) कर दी है. इंटरमीडियट 2019 की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी तो मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा (Bihar board exams 2019 practicle exams dates) होम सेंटर पर 22 से 25 जनवरी के बीच होंगे. इंटर में कुल 13,00,492 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि मैट्रिक में 16,57,257 स्टूडेंट्स बैठेंगे. परीक्षा के कार्यक्रम संबंधित वेबसाइट www.biharboard.ac.in (BIHARBOARDONLINE.BIHAR.GOV.IN)पर भी देखे जा सकते हैं. 

पिछले साल की बात करें तो मैट्रिक (BSEB) में कुल 68.89 फीसद छात्र उत्‍तीर्ण हुए थे. 2018 में इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 फीसद छात्र पास हुए थे. कला (आर्ट्स) पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था.
2018 में मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे.

bihar board 10th exam datesheet Bihar Board bihar board inter dates Bihar Board Exam 2019 schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment