Bihar Board: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों पर रखी जा रही कड़ी नजर

बिहार बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रतिदिन दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इस साल समिति द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है

बिहार बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रतिदिन दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इस साल समिति द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Bihar Board: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों पर रखी जा रही कड़ी नजर

बिहार बोर्ड की परीक्षा में हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रतिदिन दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इस साल समिति द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू, राज्य सरकार ने किये हैं सुरक्षा के कड़े इतजाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों पर जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. केंद्र के भीतर मोबाइल, ब्लू टूथ, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रनिक डिवाइस लेकर प्रवेश वर्जित है. केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी और वीक्षक को मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने बताया कि 12वीं (Intermediate) परीक्षा की तर्ज पर इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियोंका नाम, रोल नंबर, रोल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा. किसी प्रकार की इलेक्ट्रनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा.

यह भी पढ़ें: ICSI CS Foundation 2018 का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे चेक करें

सुबह परीक्षा प्रारंभ होने से पहले केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ देखी गई थी, परंतु परीक्षा प्रारंभ होने के बाद भीड़ छंट गई. बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेगी.

Source : News Nation Bureau

state news Bihar Board bihar intermediate exam bihar hi school exam Bihar News
Advertisment