Bihar Board 12th Result Live: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, सबसे पहले यहां देखें...

बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट का इंतेजार कर रहे छात्रों को लिए बड़ी खबर है. बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bihar result

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट का इंतेजार कर रहे छात्रों को लिए बड़ी खबर है. बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर 2 बजे रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी किया. BSEB की ऑफिशियल साइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. आपको बता दें कि इस साल 13 लाख 18 हजार छात्रों ने परीक्षा (Bihar Board 12th Result Update) दी थी. शिक्षा मंत्री ने सभी परिक्षार्थियों को बधाई दी है. फिलहाल भारी ट्रैफिक की वजह से बिहार बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल रही है. 83 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगी है. 

Advertisment

किसने किया टॉप

कला संकाय के 83 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. तीनों ही संकाय में छात्राओं ने टॉप किया है. वाणिज्य में सौम्या और रजनीश ने टॉप किया है. दोनों ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साइंस संकाय की टॉपर आयुषी नंदन बनीं हैं. आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (98.4%) लाकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऑर्ट्स संकाय में मोहनिशा ने टॉप किया है. मोहनिशा ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. टॉप सिक्स में फर्स्ट पोजीशन वाले को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा. वहीं, सेकंड पोजीशन वाले को 75 हज़ार रुपए और लैपटॉप दिया जाएगा तो थर्ड पोजीशन वाले छात्र को 50 हजार रुपए और लैपटॉप मिलेगा.

biharboardonline.bihar.gov.in बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट है. इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे. ये परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ली गई थी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने जानकारी देते हुए बताया था कि शिक्षा विभाग, प्रो चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को 2:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस दौरान शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (How to Check Bihar 12th Board Result)

सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
रोल नंबर और/या अन्य पूछी गई जानकारी डाले.
होम पेज पर, इंटरमीडिएट के लिए रिजल्ट लिंक खोलें.
रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें.

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें

अगर आप अपने BSEB Bihar Board Inter result 2023 से संतुष्ट नहीं हैं तो आप स्क्रूटिनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जानकारी मिल जाएगी. यहां आप फॉर्म भरकर, फीस जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं.

किन वेबसाइटों पर देख सकते हैं रिजल्ट

बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके अलावा कुछ और भी वेबसाइट हैं जहां आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
inter23.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com

HIGHLIGHTS

  • आज जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट
  • 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा बिहार बोर्ड
  • दोपहर 2 बजे जारी होगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 
  • शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर जारी करेंगे परीक्षा परिणाम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Board result latest News How to check bihar Board Result Board Result of Bihar bihar board result bihar board 12th result 2022 date bihar board 12th result BSEB Bihar 12th Result Bihar Board 12th Result 2023 Today Bihar Board Result date and time
      
Advertisment