logo-image

BJP के सम्राट की INDIA को चुनौती, कहा- 'बिहारी के अपमान पर चुप क्यों...?'

सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बिहारियों और हिंदी भाषियों के अपमान के लिए कांग्रेस, राजद और जदयू कब माफी मांगेंगे, इंडिया अलायंस के नेता बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं और लालू यादव और नीतीश कुमार चुप हैं.

Updated on: 24 Dec 2023, 04:28 PM

highlights

  • इंडिया' गठबंधन के लोगों को खुली चुनौती देता हूं
  • BJP के सम्राट की INDIA को चुनौती
  • कहा- 'बिहारी के अपमान पर चुप क्यों...?'

 

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ देश की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बिहारियों और हिंदी भाषियों के अपमान के लिए कांग्रेस, राजद और जदयू कब माफी मांगेंगे, इंडिया अलायंस के नेता बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं और लालू यादव और नीतीश कुमार चुप हैं. बता दें कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को तमिलनाडु डीएमके दयानिधि मारन की विवादित टिप्पणी को लेकर लालू-नीतीश को घेरा था. उन्होंने कहा कि, ''दयानिधि मारन ने बिहार का अपमान किया है. साथ ही बिहारी का अपमान किया है, तो क्या राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगा.''

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी और बिहारियों का इस तरह का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. इसलिए दयानिधि को क्षमा मांगनी चाहिए. डीएमके नेता अगर माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

साथ ही आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''लालू प्रसाद के परिवार के लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं. इन लोगों ने बिहार को लूटने का काम किया है. बिहार के बच्चों के भविष्य को खराब करके रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया है.'' साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, ''ये ऐसे लुटेरे लोग हैं, जिन्होंने बिहार को लूटकर अपना तिजोरी भरने का काम किया है. इन लोगों को शर्म नहीं आ सकती है.'' बता दें कि जब लालू परिवार को ईडी ने समन जारी किया था तो सम्राट ने कहा था कि, ''इनको किसी तरह का नोटिस दीजिए, ये लोग बहुत खुशी से रहते हैं. याद कीजिए जब लालू यादव गिरफ्तार हुए थे तो हंस रहे थे.''

वहीं आपको बता दें कि, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई दिनों से मंच साझा नहीं करने को लेकर  सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''इंडिया गठबंधन के लोग समझ चुके हैं. इंडिया गठबंधन के लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि 2024 के चुनाव में चाहे वह नितीश बाबू हो या लालू जी हो या लाल झंडे के लोग, किसी का खाता नहीं खुलेगा.''