बिहार में सियासत का अपना ही एक रंग है. यहां वार-पलटवार का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. पटना में जब कांग्रेस ऐसा पोस्टर लगवाया है जिसमें नेताओं की जातीय पहचान बताई गई है, वहीं अब बीजेपी ने अब ऐसा पोस्टर लगाया है जिसमें पोस्टर में मौजूद हर नेता के तस्वीर के आगे भारतीय लिखा है.
![]()
पटना के कई इलाकों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चैपियंस ऑफ द अर्थ' मिलने बधाई का पोस्टर लगवाया है. जिसमें बीजेपी के कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं और उनके आगे भारतीय लिखा हुआ है. इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है, 'देश के यशस्वी, राष्ट्रपुरूष, राष्ट्रनिर्माता, श्री नरेंद्र मोदी जी को 'चैपियंस ऑफ द अर्थ' सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई.'
![]()
बता दें कि पटना के आयकर चौराहा पर कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से एक दिन पहले होर्डिंग लगाई गई है. होर्डिंग में जो नेता हैं उनके तस्वीर के ऊपर उनकी जाति और धर्म बताए गए हैं.
![]()
होर्डिंग में सबसे ऊपर की तरफ सोनिया गांधी और मीरा कुमार की तस्वीरें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ था. तो अल्पेश ठाकुर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय, वहीं, शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा हुआ था.
और पढ़ें : बिहार में कांग्रेस ने खेला ऐसा 'कार्ड', लालू भी हो गए चित !
Source : News Nation Bureau