बिहार में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर रही है नीतीश सरकार: सुशील मोदी

एक भी दलित छात्र को अब तक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया।

एक भी दलित छात्र को अब तक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिहार में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर रही है नीतीश सरकार: सुशील मोदी

File Photo- Getty images

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर दलित और आदिवासी छात्रों की छात्रवृति रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां दलित और आदिवासी छात्रों की पोस्ट-मैट्रिक (10वीं के बाद के छात्र) छात्रवृत्ति को बंद कर दिया है, वहीं अब प्री-मैट्रिक (कक्षा 9 व 10) के लाखों दलित छात्रों की छात्रवृत्ति के भुगतान को अनियमितता की जांच के बहाने रोक दिया है।

Advertisment

मोदी ने आरोप लगाया है कि चालू वित्तीय वर्ष में आधार कार्ड न होने के नाम पर एक भी दलित छात्र को अब तक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया।

भाजपा नेता ने शनिवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, 'दलितों की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान में हुई अनियमितता की जांच के लिए सरकार ने चार महीने पहले तीन सदस्यीय एक समिति गठित करने का निर्णय लिया था। परंतु अधिकांश जिलों में अब तक जांच समिति गठित नहीं की गई है। जांच पूरी नहीं होने के बहाने वर्ष 2015-16 की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भी रोक दिया गया।'

उन्होंने कहा, 'वर्तमान वित्तीय वर्ष से सरकार ने दलितों की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, जबकि नौवीं व दसवीं कक्षा के 6,82,500 दलित लाभुकों में से अब तक एक लाख का भी आधार कार्ड नहीं बन पाया है। मगध प्रमंडल में मात्र 0.77 प्रतिशत जबकि तिरहुत प्रमंडल में 1.18 और पटना प्रमंडल में मात्र 6.60 प्रतिशत लाभुक दलित छात्रों के ही आधार कार्ड बन पाए हैं।'

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार से 2015-16 में छात्रवृत्ति मद में मिले 102 करोड़ रुपये का आज तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भी केंद्र सरकार को नहीं सौंपा गया है, वहीं राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए केंद्र को अब तक कोई प्रस्ताव भी नहीं भेजा है।

Source : IANS

Nitish Kumar Dalit scholarship to dalit
Advertisment