बिहार के सीतामढ़ी में भीषण हादसा हुआ है. जिले के रीगा-सूप्पी पथ में बखरी लचका पार करते समय एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर कुल 9 लोग सवार थे जिनमें एक बच्चा भी था. बतादें कि ट्रैक्टर रीगा से अख्ता की ओर जा रहा था, इसी बीच मझधार में ट्रैक्टर पलटा, जिसपर सवार दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. तो वही पानी की धारा में बहे सात में से चार लोगों को सुरक्षित स्थानीय गोताखोरो द्वारा बचा लिया गया है. वहीं कुछ लोग अब भी लापता हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय बैठक, परिस्थिति से निपटने के लिए दिए जरूरी निर्देश
बतादें की घटना रीगा सूप्पी पथ में गणेशपुर बखरी के समीप की है. सबसे बड़ी बात है कि भीषण बाढ़ से घिरे इस इलाके में अब तक एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को नहीं भेजा गया है. जो कि सरासर जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शा रहा है.
Source : Adityanand Arya