बिहार : दरवाजा खुला तो घर में मृत मिले पति-पत्नी और बच्चा, पुलिस कर रही जांच

हमारी अन्य टीमें काम कर रही हैं. प्रथम दृष्टया जो मामला सामने आया उसमें सर्विस और लाइसेंसी वेपन का उपयोग हुआ है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : दरवाजा खुला तो घर में मृत मिले पति-पत्नी और बच्चा, पुलिस कर रही जांच

राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके का मामला

बिहार की राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. आईजी सुनील कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 3 लोगों की मौत हुई है. 9 बजे के आसपास जब परिजनों ने मास्टर की से दरवाजा खोला तो परिजनों ने जो दृश्य देखा तो हैरान रह गए और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हमारी साइंटिफिक टीमें आ गई हैं. हमारी अन्य टीमें काम कर रही हैं. प्रथम दृष्टया जो मामला सामने आया उसमें सर्विस और लाइसेंसी वेपन का उपयोग हुआ है.

Advertisment

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, एक बच्चे की क्रिटिकल इंजरी हुई है जिसे हॉस्पिटल भेजा गया है. इस घटना में निशांत उनकी पत्नी और उनके बच्चे की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar hindi news Bihar Murder Kidwaiipuri area Bihar News
      
Advertisment