Advertisment

अपराधियों ने नए तरीक से मांगी फिरौती की रकम, जिसने सुना रह गया दंग

यहां नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कुछ दुकानदारों को डाक के माध्यम से लेटर भेज कर 6 लाख रुपये की फिरोती की मांग की है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
अपराधियों ने नए तरीक से मांगी फिरौती की रकम, जिसने सुना रह गया दंग

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार में अपराधियों ने एक अलग अंदाज में फिरौती मांगने का काम किया है. यहां नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कुछ दुकानदारों को डाक के माध्यम से लेटर भेज कर 6 लाख रुपये की फिरोती की मांग की है. साथ ही पुलिस को सूचना देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी लेटर के माध्यम से दिया गया है. डाक के माध्यम से फिरौती मांगने की इस घटना को जिसने सुना वह हैरान है.

लेटर में 4 लोगों का नाम अंकितगोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती बाजार के दुकानदार, मनोज लाल से 14 सितंबर को डाक के माध्यम से लेटर भेज कर 6 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. लेटर में 4 लोगों के नाम अंकित हैं जिसमें विकास मेडिकल, महेंद्र स्वर्णकार, महावीर यादव और सबदर अली के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-  मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद और एडीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

लेटर में मनोज लाल से छह लाख, महेंद्र स्वर्णकार से सात लाख, विकास मेडिकल से सात लाख और महावीर यादव से पांच लाख रुपये की मांग की गई है. इस लेवी का लेटर पढ़ने के बाद सभी पीड़ित लोगों के परिवार दहशत में हैं. सभी पीड़ित लोगों ने पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन देकर अपनी जान और परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार मनोज लाल ने बताया कि फिरौती के लेटर पढ़ने के बाद हम थानाध्यक्ष गोविंदपुर, आरक्षी अधीक्षक नवादा और पुलिस महानिदेशक महोदय, आरक्षी उप महानिदेशक गया को लिखित आवेदन देकर हमने अपने और अपने परिवार कि सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही मनोज लाल ने बताया कि लेटर में लेवी मांग करने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है और न ही जगह लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar biahr hindi news hindi news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment