घर से बाहर गए शख्स के यहां चोरों ने लगाई सेंध, जांच में जुटी पुलिस

घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि विष्णुपुर निवासी काम बहादुर दास पिछले 1 सप्ताह से अपने संबंधी के यहां मुंबई गए हुए थे.

घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि विष्णुपुर निवासी काम बहादुर दास पिछले 1 सप्ताह से अपने संबंधी के यहां मुंबई गए हुए थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
घर से बाहर गए शख्स के यहां चोरों ने लगाई सेंध, जांच में जुटी पुलिस

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि विष्णुपुर निवासी काम बहादुर दास पिछले 1 सप्ताह से अपने संबंधी के यहां मुंबई गए हुए थे. जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने इसी को लाभ उठाकर पहले ग्रिल का दरवाजा तोड़ अदंर प्रवेश किया फिर घर में रखे सारे अलमीरा एवं कमरों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस से भाग रहा पिकअप ड्राइवर गाड़ी समेत गिरा खाई में, 2000 से ज्यादा बोतले हुईं बरामद

गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण अभी यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि चोरों ने कितना सामान चुराया है. मंगलवार सुवह राम बहादुर दास के पड़ोसियों ने दूरभाषा पर रामबहादुर दास को चोरी की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. राम बहादुर दास के आने के बाद मालूम चलेगा कि किन-किन सामनों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

Source : Kanhaiya Kumar Jha

Bihar hindi news Begusarai Bihar News
Advertisment