पति ने पत्नी से की साली से शादी करवाने की जिद, जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस आरोपी को खोज रही है लेकिन आरोपी फरार है.

इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस आरोपी को खोज रही है लेकिन आरोपी फरार है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
इंटरकास्ट मैरिज हेल्पलाइन पर महिलाओं से अधिक पुरुषों ने की शिकायत

बिहार के बेगूसराय का मामला

बिहार के बेगूसराय में शादी के 14 साल बाद दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और नहीं देने पर साली से शादी करने का दबाव बनाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस आरोपी को खोज रही है लेकिन आरोपी फरार है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी राजन सिंह की शादी 14 वर्ष पहले नूतन कुमारी के साथ हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय बीत रहा था एवं एक बच्चा भी हुआ लेकिन बीते कुछ महीनों से राजन अपनी पत्नी पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा तथा इसके लिए पत्नी को प्रताड़ित भी करने लगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : बस मालिक के घर चोरों ने मारा बड़ा हाथ, जांच में जुटी पुलिस

पत्नी नूतन मायके की हालत देख प्रताड़ना का विरोध करने लगी. लगातार प्रताड़ित हो रही पत्नी का कहना था कि मेरे मायके वाले आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं कि दुबारा दहेज दे सकें और छोटी बहन की शादी भी करनी है. जिसके बाद राजन पत्नी पर साली से शादी करवाने का दबाव बनाकर प्रताड़ित करने लगा. साली से शादी करवाने की जिद पर अड़े राजन ने कई बार पत्नी की जमकर पिटाई भी की.

राजन की बहन को ही सौतन बनाने का दबाव और उसकी जिद से परेशान नूतन ने पहले उसे समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका और इसके बाद पति की प्रताड़ना से थक चुकी नूतन ने महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है. अब पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Bihar crime Begusarai Police bihar police
      
Advertisment