बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है, "बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने डॉ़ संजय जायसवाल को बिहार प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है."
यह भी पढ़ें- बिहार : उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे पर महागठबंधन में असहमति
उल्लेखनीय है कि नित्यानंद राय के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से ही बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष के कयास लगाए जाने लगे थे. इससे पहले नित्यानंद राय पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष थे. संजय जायसवाल साल 2009 से पार्टी के सांसद रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो