धारा 370 और 35A पर पाक और कांग्रेस पर गरजे गिरिराज

सिंह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर बोलता है या पाकिस्तान कांग्रेस की बात बोलता है दोनों की भाषा एक है यह बात समझ में नहीं आती है.

सिंह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर बोलता है या पाकिस्तान कांग्रेस की बात बोलता है दोनों की भाषा एक है यह बात समझ में नहीं आती है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
धारा 370 और 35A पर पाक और कांग्रेस पर गरजे गिरिराज

गिरिराज सिंह

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद कांग्रेस और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर बोलता है या पाकिस्तान कांग्रेस की बात बोलता है दोनों की भाषा एक है यह बात समझ में नहीं आती है. भारत एक है भारत का अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर था और भारत की सरकार ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 और 35A हटाया है. वामपंथ और कांग्रेस इसका विरोध करते हैं गुलाम नबी आजाद कभी भी अलगाववादी से मिलने वालों नेताओं पर जुबान चुप रखते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पायलट नहीं बन सका युवक तो टाटा नैनो को बना दिया हैलीकॉप्टर

दोनों पाक की राग अलापते रहते हैं, वहीं पीओके और अक्साई चीन के सवाल पर कहा कि आज नहीं तो कल पीओको और अक्साई चीन भी हमारा होगा. पाकिस्तान के द्वारा कई समझौते तोड़ने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जो धमकी देना है वह देते रहें हम अपने अधिकार को नहीं छोड़ सकते हैं.

Source : कन्हैया कुमार झा

Bihar Union minister Giriraj Singh Begusarai Section 370 35A
      
Advertisment