बिहार: बेगूसराय में दो जगह पर डूबने से 3 बच्चों की मौत

2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से अनमोल का शव को बरामद किया गया.

2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से अनमोल का शव को बरामद किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार: पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा, पढ़ें पूरी खबर

बिहार के कई क्षेत्रों मेों बाढ़ का कहर

बिहार के बेगूसराय में दो जगह पर डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. पहली घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर की है जहां गंगा स्नान करने के दौरान सातवीं कक्षा के छात्र अनमोल कुमार की डूबने से मौत हो गयी. 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से अनमोल का शव को बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंद पुर गांव की है जहां गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ब भोले बाबा का जलाभिषेक करने निकलती है यह महिला तो पुलिस प्रशासन देता है सुरक्षा

इस घटना में एक बच्ची का शव बरामद किया गया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. बताया जाता है कि भवानंदपुर गांव में दो चचेरी बहन स्नान करने गई थी जहां स्नान करने के दौरान दोनों डूब गईं. आज स्थानीय लोगों की मदद से सकीना परवीन का शव बरामद कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

Source : kanhaiya jha

Bihar SDRF Begusarai flood Death By Drowning
      
Advertisment