बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने 2 मजदूरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट के दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक मजदूर की जमकर पिटाई कर उसे गड्ढे में फेक दिया. वहीं दूसरे मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नट बाबा स्थान के पास की है. बताया जा रहा है कि बीती रात कैलाशपुर वार्ड 4 निवासी ध्रुव पासवान ट्रक से गिट्टी का अनलोडिंग कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान उलाव ढाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा ध्रुव पासवान तथा उसके साथी की पहले पिटाई की और फिर मोबाइल समेत 700 रुपये छीन लिए.
यह भी पढ़ें- बिहार : बाढ़ के बाद हर तरफ है पानी, बच्चे खींच रहे नांव
जब लूट का विरोध ध्रुव पासवान ने किया तो बेखौफ अपराधियों ने उसे गोली मार दी. फिलहाल ध्रुव पासवान को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों के द्वारा अभी तक संबंधित थाने को इस घटना की सूचना नहीं दी गई है.
Source : कन्हैया झा