बिहार के सभी बीडीओ सामूहिक अवकाश पर, ये है मांग

बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के सभी अधिकारी आज (शुक्रवार) से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले हैं.

बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के सभी अधिकारी आज (शुक्रवार) से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बिहार के सभी बीडीओ सामूहिक अवकाश पर, ये है मांग

बिहार सरकार के सभी बीडीओ हड़ताल पर (न्यूज़ नेशन)( Photo Credit : File Photo)

बिहार में अपनी मांगों को लेकर राज्य के सभी 456 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के सभी अधिकारी आज (शुक्रवार) से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले हैं. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के कर्मियों की मांगों को ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष नहीं रख रहा है, जिस कारण उन लोगों को हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि संघ की मुख्य मांगों में बिहार ग्रामीण विकास सेवा का पुनर्गठन एवं वेतन विसंगति दूर करना शामिल है. प्रशांत ने कहा कि पहले ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के आश्वासन के बाद पिछले वर्ष ग्रामीण विकास सेवा संघ ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी थी.

इधर ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारियों का बिना समुचित कारण के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने निर्देश में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अनुपस्थित रहने के कारण पूछने का भी निर्देश दिया गया है.

विभाग का मानना है कि किसी भी परिस्थिति में विभागीय कार्यों के निष्पादन में कठिनाई नहीं होनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

BIHAR BDO ON STRIKE
      
Advertisment