New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/biharrailway1-31.jpg)
बिहार में ट्रेन हादसा (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bihar : वैशाली जिले में बरौनी-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन टकराई, मचा हड़कंप
बिहार में ट्रेन हादसा (ANI)
बिहार में एक और पैसेंजर ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हादसे के बाद ट्रेन को थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर रोका गया, जिससे बाकी ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा.
Bihar: Barauni-Sonpur passenger train collided with a poclain machine near Sahadai Buzurg railway station in Vaishali district this morning. No casualties have been reported. pic.twitter.com/axoHB6mdws
— ANI (@ANI) April 14, 2019
बिहार के वैशाली जिले के सहदई बुजर्ग रेलवे स्टेशन के पास बरौनी-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन आज सुबह एक पोकलेन मशीन से टकरा गई. पोकेलेन मशीन से टकराने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. इसके बाद पास के स्टेशन अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई. आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच कर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान इस लाइन पर आने वाले अन्य गाड़ियों को रोक दिया गया था. हालांकि, अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है.