जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन थे सभी, चोरों ने मौका देख किया ये कारनामा..

पूरा जिला जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन था और पूरा पुलिस महकमा दुर्गा पूजा के विधि व्यवस्था में व्यस्त था.

पूरा जिला जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन था और पूरा पुलिस महकमा दुर्गा पूजा के विधि व्यवस्था में व्यस्त था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन थे सभी, चोरों ने मौका देख किया ये कारनामा..

बिहार के सीतामढ़ी की घटना( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनैती दे एक बैंक में हाथ साफ किया है. पूरा जिला जब मां दुर्गा के विसर्जन में लीन था और पूरा पुलिस महकमा दुर्गा पूजा के विधि व्यवस्था में व्यस्त थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने बीती रात एक बैंक को अपना निशाना बनाया है. अज्ञात अपराधियों द्वारा कोऑपरेटिव बैंक की ब्रांच में घुसकर नगद लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक से 50,000 रुपए की नगद राशि को लूट लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार से सामने आया अजब मामला : थाने पहुंचा भूत का मामला, SP ने लिया मामले का संज्ञान

वहीं दूसरी तरफ सभी कागजातों को बिखेर दिया गया हैं. आज सुबह जब ग्रामीणों द्वारा बैंक का ताला कटा हुआ देखा गया तो इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं पैक्स अध्यक्ष को दी गयी. सूचना पर पहुंचे सहियारा थाना एवं पैक्स अध्यक्ष जयचंद्र सिंह बैंक पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल बैंक में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : Anand Bihari

bihar police Robbery bank robbery
      
Advertisment