बिहार : अगवा लड़कियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से अगवा दो लड़कियों को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से अगवा दो लड़कियों को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार : अगवा लड़कियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

प्रतिकात्मक फोटो

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से अगवा दो लड़कियों को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. थाना प्रभारी के पैर की हड्डी टूट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अतरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियों को पास के ही गांव के पांच-छह लोग बुधवार की रात अपहरण कर ले गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.

Advertisment

गुप्त सूचना पर पुलिस जब गया और नवादा की सीमा पर बसे एक गांव में छापेमारी करने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी रंजन चौधरी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें: जम्‍मू कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की बस स्टैंड आतंकी हमले की निंदा

इस बीच अगवा लड़कियों को मुक्त करा लिया गया. लड़कियों ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया, 'अगवा लड़कियों को मुक्त करा लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'

Source : IANS

Bihar hindi news Crime Police attack Abduction Girls abduction girl in bihar
Advertisment