/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/29/56-bihar.jpg)
बिहार में आंधी तूफान (फाइल फोटो)
बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान के बीच आकाशीय बिजली और दीवार गिरने से रविवार को कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि जमुई जिले में पांच, पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में चार, भागलपुर में तीन और वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों से एक-एक व्यक्ति के मरने की खबर है। मुंगेर जिले से भी दो लोगों की मौत की खबर है।
मरने वालों में कुछ की पहचान कांत लाल राय (70), मीना देवी (40), सुनीता देवी (32), वीणा कुमारी (19), सुशीला देवी (40), मैनेजर चौधरी (45), चंद्रावती देवी (55), रीमा कुमारी (14) के रूप में हुई है।
Visuals from Bettiah, 23 people killed in separate rain-related incidents in Bihar. (May 28) pic.twitter.com/bGwzCi4TK7
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
बिहार सरकार ने पीड़ितों के परिवार वालों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की है।
(IANS इनपुट भी)
यह भी पढ़ें: कोहली को आउट करने चले थे जुनैद खान, बांग्लादेश ने अभ्यास मैच में जमकर धोया
Source : News Nation Bureau