बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना को शुरू हुए दो घंटे बीत चुके हैं. फिलहाल रुझानों पर ही अंतिम परिणामों के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल रुझानों में महागठबंधन और एनडीए के बीच शेयर मार्केट सा उछाल और गिरावट देखा जा रहा है. ऐसे में यह जानना रोचक होगा मंगलवार को 10 बजे तक बिहार के चुनाव परिणामों को लेकर दस बड़ी बातों पर.
- रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
- बिहार में नीतीश का परफॉरमेंस उतना खराब नहीं
- बीजेपी और आरजेडी में बराबरी का मुकाबला
- आरजेडी से ज्यादा उसके सहयोगियों को फायदा
- कम्युनिस्ट पार्टियों को बिहार में जबर्दस्त बढ़त
- कांग्रेस को बिहार में उम्मीद के मुताबिक सीट
- बीजेपी शहरी सीटों के साथ ग्रामीण सीटों पर भी आगे
- एनडीए में जदयू समेत बाकी दलों का परफॉरमेंस अच्छा नहीं
- एलजेपी वोटकटवा के तौर पर उभरी
- चिराग को अभी तक सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त
Source : News Nation Bureau