logo-image

बिहार चुनाव परिणामः अभी तक के रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी

एक्जिट पोल को ध्वस्त करते हुए रुझानों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन कर दौड़ में सबसे आगे है.

Updated on: 10 Nov 2020, 12:20 PM

:

बिहार विधानसभा चुनावों में एक बार फिर एक्जिट पोल गलत साबित होते दिख रहे हैं. इसके पहले वाले विधानसभा चुनाव का परिदृश्य इस बार भी दिख रहा है. शनिवार को सामने आए एक्जिट पोल महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव को सबसे आगे दिखा रहे थे, वहीं एनडीए यानी बीजेपी और जदयू को एंटी इन्कंबेसी फैक्टर का शिकार बता रहे थे. यह अलग बात है कि मंगलवार को मतगणना के दोपहर बारह बजे तक आए रुझान यही बताते हैं कि एनडीए आगे चल रही है. साथ ही रुझानों के मुताबिक 12 बजे तक बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन कर दौड़ में सबसे आगे थी.

सरकार भी एनडीए की बनती दिख रही
चुनाव आयोग की ओर से जारी दोपहर 12 के आंकड़े बताते हैं कि बिहार की 243 सीटों में से 238 के रुझान आ चुके थे. इनमें से बहुमत का आंकड़ा एनडीए पार कर चुकी थी. रुझानों के तहत बीजेपी 70, जदयू 48 वीआईपी 6, हम एक सीट पर आगे चल रही थी. महगठबंधन फिलहाल 101 सीटों पर रुझानों के तहत आगे चल रही थी. इसमें भी राजद 62 सीटों, कांग्रेस 20 और वाम मोर्चा 19 सीटों पर रुझानों में आगे चल रहा था. लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पांच सीटों पर आगे थे. एआईएमआईएम दो, बसपा एक और अन्य 4 पर आगे थे

बीजेपी का पहले से सरकार का दावा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘बिहार में तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक बात तय है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा और भारी संख्या में मतदाताओं ने राजग के पक्ष में मतदान किया है.’

यह कह रहे थे एक्जिट पोल शनिवार को

इंडिया टूडे-माई एक्सिस 

इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे में बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव लोगों की पहली पसंद बने. 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पसंद किया है. सर्वे में बिहार के 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161, एलजेपी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक भारत

रिपब्लिक भारत ने भी एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, लोजपा को 5-8 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं.

टीवी9 भारतवर्ष 

टीवी9 भारतवर्ष के एक्जिट पोल में एनडीए को 110-115, महागठबंधन को 115-125 सीट, लोजपा को 3-5 सीट और अन्य को 10-15 सीटें मिल रही हैं.

टाइम्स नाउ-सी वोटर 

टाइम्स नाउ-सी वोटर ने एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 सीट, लोजपा को 1 सीट और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं.

एबीपी न्यूज-सी वोटर 

एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 104 से 128 सीटें, महागठबंधन को 108 -131 सीटें, लोजपा को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं.