Bihar Election 2025 Live: 'चिराग पासवान लेंगे सीटों के चयन पर अंतिम फैसला', LJP की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोलीं शांभवी चौधरी

Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है. एनडीए ने सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया है. शनिवार शाम को इसका एलान किया जा सकता है.

Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है. एनडीए ने सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया है. शनिवार शाम को इसका एलान किया जा सकता है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election Live Updates

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवा (10 अक्टूबर) से शुरू हो गई. लेकिन अभी तक एनडीए और महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. इस बीच जानकारी मिली है कि एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है और अब शनिवार शाम को इसका एलान किया जा सकता है.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि बीजेपी को गठबंधन में 100 सीटें मिली हैं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP) 26 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 7 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एनडीएम में 6 सीटें मिली हैं. हालांकि अभी तक एनडीए ने सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली में इसका औपचारिक एलान हो सकता है.

  • Oct 11, 2025 15:12 IST

    राघोपुर से चुनाव लड़ने पर क्या बोले प्रशांत किशोर

    Bihar Elections 2025:जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि, "चुनाव प्रचार अभियान सभी टिकटों की घोषणा के बाद शुरू होगा. आज मैं राघोपुर जा रहा हूं; यह एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं. मैं वहां उस क्षेत्र के जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्ति दिलानी है, तो चुनाव किसे लड़ना चाहिए? तेजस्वी को कौन चुनौती देगा? इस पर हम चर्चा करेंगे. वहां से जो फीडबैक मैं लाऊंगा, उसके आधार पर कल निर्णय लिया जाएगा."



  • Oct 11, 2025 14:52 IST

    'चिराग पासवान लेंगे सीटों के चयन पर अंतिम फैसला', LJP की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोलीं शांभवी चौधरी

    Bihar Elections 2025: बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच शनिवार को LJP(रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि, "आज हमारी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने की. पार्टी के सभी सांसद और पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बहुत सकारात्मक और अच्छी चर्चा हुई है. हमने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. जो भी गठबंधन, सीट या सीटों के चयन को लेकर अंतिम फैसला होगा वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे."



  • Oct 11, 2025 11:33 IST

    'पार्टी के अंदर चल रहा विचार-विमर्श', सीटों के बंटवारे पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

    Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दोनों प्रमुख गठबंधनों  के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है.  इस बीचबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "सभी दलों से बातचीत लगभग पूरी होने वाली है. पार्टी के अंदर आंतरिक विचार-विमर्श चल रहा है, और जल्द ही सभी मामले आपके संज्ञान में लाए जाएंगे. कोई नाराज़ नहीं है. सभी ने अपनी-अपनी बातें रख दी हैं. सभी खुश हैं."



  • Oct 11, 2025 11:20 IST

    एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली आ रहे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

    Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधन लगातार बैठकें कर रहे हैं. इस बीच एनडीए की आज शाम बैठक होने वाली है. इस बीचकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पटना से दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "एनडीए में सीट बंटवारे पर फैसला होना है. हम एनडीए के गठबंधन सहयोगी हैं, एनडीए के नेता दिल्ली में हैं, और हम भी अब दिल्ली जा रहे हैं. हम अनुशासित लोग हैं और हम अनुशासन में ही रहेंगे."



  • Oct 11, 2025 11:17 IST

    पटना में छात्रों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव, अभ्यर्थियों से सुनी उनकी समस्याएं

    Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच शनिवार सुबह तेजस्वी यादव पटना के मोईनुल हक स्टेडियम के पास साइंस सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की. बता दें कि यहां हर दिन सुबह अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी करने के लिए आते हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से बीतचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान छात्रों ने उन्हें पेपर लीक का मामला, बहाली समय पर पूरा न होना हो, परीक्षा में पारदर्शिता आदि से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया.



  • Oct 11, 2025 10:01 IST

    महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी जारी, मुकेश सहनी इतनी सीटों पर अड़े

    Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी 20 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं. RJD-कांग्रेस और वाम दल वीआईपी को 12-15 सीट से ज्यादा देने को राजी नहीं हो रहे हैं.



  • Oct 11, 2025 09:59 IST

    आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज

    Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. ऐसे में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में भभुआ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मामला दर्ज किया है. बता दें कि भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है. जिससे राज्य में आचार संहिता का उल्लंघन ना हो सके.



  • Oct 11, 2025 09:41 IST

    चिराग पासवान ने बुलाई संसदीय दल की बैठक

    Bihar Elections 2025 Live Update: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर एलान नहीं किया है. लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. इसी के साथ चिराग पासवान भी एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बीच शनिवार को चिराग पासवान ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. उधर महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने तेजस्वी को 12 अक्टूबर तक सीटों के बंटवारे को लेकर अल्टीमेट दिया है.



  • Oct 11, 2025 09:33 IST

    दिल्ली में आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में तीन दिनों तक पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. अब दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी.



Congress Party BJP RJD JDU NDA Tejashwi yadav Nitish Kumar bihar-election bihar-elections Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025
Advertisment