Advertisment

बिहार चुनाव में ऑनलाइन नामांकन भी होगा, मतदान का समय बढ़ाया गया

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है. खास बात है कि कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेंगे,

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar Assembly Election

सांकेतिक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है. खास बात है कि कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन का प्रिंटआउट जमा करना होगा. ऑफलाइन नमांकन की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोरोना काल के कारण सभी तरह की सावधानियों के साथ बिहार के विधानसभा चुनाव होंगे.

सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस प्रकार एक घंटे मतदान की अवधि बढ़ाई गई है. पहले शाम पांच बजे तक मतदान होता था. हालांकि, यह सुविधा नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा. एक बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता वोट डालेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात लाख सैनिटाइजर, छह लाख फेस शील्ड और 46 लाख मास्क का इंतजाम रहेगा.

Source : IANS

बिहार विधानसभा चुनाव bihar-vidhan-sabha-chunav लालू प्रसाद यादव Voting Timing Bihar Assembly Elections 2020 CM Nitish Kumar Online Nominations नीतीश कुमार RJD Supremo Lalu Prasad Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment