/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/27/video-64.jpg)
RJD ने Video शेयर कर कहा- BJP-JDU का पैसा..शराब बांटने का काम शुरू!( Photo Credit : @RJDforIndia)
बिहार विधानसभा चुनाव का कल यानी बुधवार को पहला चरण है. तमाम पार्टियां मतदाता बूथ पर चौकसी बनाए हुए हैं. इसके साथ ही इसपर भी नजर रखे हुए है कि कोई वोटरों को लुभाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है. आरजेडी ने बीजेपी और जेडीयू पर पैसा, शराब और साड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
आरजेडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कल प्रथम चरण का चुनाव है, भाजपा जदयू का पैसा, शराब, साड़ी बांटने का काम शुरू!
वीडियो में देख सकते हैं कि एक ऑटो जिसके पीछे बीजेपी का बैनर लगा हुआ है और गाड़ी के अंदर बीजेपी के निशान वाले पैकेट में साड़ी रखा हुआ है. एक शख्स दूसरे से सवाल जवाब कर रहा है. आप भी देखिए पूरे वीडियो को.
कल प्रथम चरण का चुनाव है, भाजपा जदयू का पैसा, शराब, साड़ी बाँटने का काम शुरू!
बिहारवासियों,
प्रलोभन में नहीं आना है,
अपने बच्चों और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए
युवा तेजस्वी सरकार बनाना है!@ECISVEEPpic.twitter.com/NJfVusVrbp— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 27, 2020
इसे भी पढ़ें:मुंगेर में भक्तों पर पुलिस ने बरसाई लाठीचार्ज, रणदीप सुरजेवाला ने कहा- पीएम मोदी, सीएम नीतीश क्यों चुप...देखें Video
आरजेडी ने वोटरों से अपील करते हुए आगे लिखा, 'बिहारवासियों, प्रलोभन में नहीं आना है, अपने बच्चों और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए युवा तेजस्वी सरकार बनाना है!'
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे
Source : News Nation Bureau