logo-image

Bihar Assembly Elections: बिहार में ईवीएम से मोदी 'जिन्न' निकलेगा : गिरिराज सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां राजनीतिक पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है.

Updated on: 05 Nov 2020, 05:43 PM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां राजनीतिक पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है, लिहाजा राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के नेता अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर वोट की अपील कर रहे हैं. इस आखिरी चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. 

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

इस बार बिहार में ईवीएम से मोदी 'जिन्न' निकलेगा. 'एमवीएम' के बारे में राहुल की टिप्पणी हार की स्वीकार्यता है. यह 'जिन्न' गरीब लोगों का आशीर्वाद है: गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

नित्‍यानंद राय को बिहार में जीत का विश्वास


केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि बिहार चुनाव के पहले और दूसरे चरण में जो मतदान हुए हैं उसमें हम प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे और तीसरे चरण में भी हम जीत हासिल करेंगे.'

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार में रैली


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'ये चुनाव बिहार के भविष्य का है. एक तरफ बिहार का विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बिहार को विनाश की तरफ पहुंचाने वाले. लालू जी ने 'लाठी भांजन' रैली बुलाई थी की नहीं बुलाई थी. आज ये बोलते हैं हम कानून का राज लाएंगे और जब कानून का राज था तब 'लाठी भांजते' थे.'


calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन महागठबंधन में शामिल राजद और एनडीए में शामिल जदयू के लिए जहां अपनी पुरानी सीटों को बचाए रखना चुनौती है, वहीं बीजेपी के नेता 2010 के चुनाव वाली सफलता दोहराने के लिए मेहनत कर रही है.

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

तेजप्रताप ने बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा किया


तेजप्रताप यादव ने कहा कि यह निश्चित है कि महागठबंधन (कांग्रेस और राजद का) राज्य में सरकार बनाएगा. बिहार में विकास का समय है.


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार


राहुल गांधी की 'मोदी वोटिंग मशीन' टिप्पणी पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जब-जब कांग्रेस या महागठबंधन के लोग EVM पर सवाल उठाते हैं तो इसका मतलब होता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि ये सवाल वो वहां नहीं उठाते जहां उनकी सरकार बनी है.'

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

प्याज की बढ़ती कीमतों पर तेजस्वी ने बीजेपी को घेरा


प्याज का दाम सेंचुरी और आलू का दाम हाफ सेंचुरी मार दिया है. यही भाजपा के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे 'महंगाई डायन खाए जात है.' अब जब प्याज का दाम 100 रु. किलो हो गया है इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है: सहरसा में RJD नेता तेजस्वी यादव


calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

नीतीश पर फेंके गए प्याज को लेकर चिराग पासवान ने किया कटाक्ष


चिराग पासवान ने 3 नवंबर को हरलाखी में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी रैली के दौरान प्याज फेंके जाने पर कटाक्ष किया है. चिराग ने कहा, 'लोगों को उनके पास आने और अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए कहने के बजाय, उन्होंने (सीएम) उन्हें उकसाया और कहा कि 'फेंको, फेंको और फेंको.' मैं उनकी प्रतिक्रिया के तरीके की सराहना नहीं करता.'

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

चिराग बोले- 10 नवंबर के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे नीतीश


चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे, आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है. 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे.'


calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

बिहार में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज हायाघाट और जाले में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली करेंगे.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. इस आखिरी चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है.