जेपी नड्डा (Photo Credit: BJP (Twitter))
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के बाद मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है. अब राजनीतिक दलों की दौड़ तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव के लिए तेज हो गई है. तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां का राजनीतिक पारा पूरी तरह से चढ़ गया है. यहां चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर वोट की अपील कर रहे हैं. इन सीटों पर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस आखिरी चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है.
चुनाव में लोग आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे, आपको सिर्फ ये ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़क, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किया है- जेपी नड्डा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे. ये लोग दिल्ली बैठे थे, क्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना से डर लगता था- जेपी नड्डा
विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है- जेपी नड्डा
बिहार के लौरिया में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'बिहार में आज से 15 साल पहले कभी भी विकास की चर्चा नहीं होती थी. आज चुनाव में जंगलराज के युवराजों को अगर विकास की चर्चा करनी पड़ रही है तो ये मोदी जी के कारण है.'
हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं- राहुल गांधी
नफरत को प्यार से काटा जा सकता है. जब तक मोदी को हरा ना दूं, पीछे नहीं हटूंगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईवीएम का नाम अब नहीं, बल्कि एमवीएम (मोदी वोटिंग मशीन) है.
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो वह हर गरीब-किसान-मजदूर की सरकार होगी- राहुल गांधी
मोदी के दिल में गरीबों-किसानों के लिए कोई जगह नहीं है- राहुल गांधी
पीएम मोदी को कभी गरीबों से गले मिलते देखा है, वो कभी गरीबों-मजदूरों का हाथ नहीं पकड़ेंगे- राहुल गांधी
अगर मोदी सरकार को गरीबों को प्यार होता तो देश में एक साथ लॉकडाउन नहीं होता- राहुल गांधी
अररिया की रैली को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने किसानों, गरीबों, छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है. सरकार ने दो-चार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा दिया.'
बिहार के बिहारीगंज में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने किसानों को मुक्त कर दिया है क्योंकि वे अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं. मोदी जी मुझे बताएं, क्या किसान अपनी उपज को हवाई जहाज से बेचने जाएगा? या वह सड़क मार्ग से जाएगा? अगर उन्हें सड़क मार्ग से जाना है, तो बिहार में सड़कें कहां हैं?'
कटिहार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- बिहार की जनता इस बधाई के योग्य है कि वे इस चुनाव में COVID महामारी के बीच मतदान करने के लिए निकले. मैं यहां विशेष रूप से बिहार चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करने आया हूं.
तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर कहा, 'किसी ने कितना भी बांटने की कोशिश की लेकिन उनकी दाल नहीं गली और असल मुद्दों- बेरोज़गारी, गरीबी, पलायन, भूखमरी पर चुनाव लड़ा गया.'
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'मुझे लगता है कि देश तेजस्वी यादव को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने दल विरोधी कार्य करने वाले 33 नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.