logo-image

Bihar Election Live: नीतीश ने क्यों छोड़ा था लालू का साथ, जेपी नड्डा ने कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सियासत ने नया मोड़ ले लिया है. 'जंगलराज' को बीजेपी-जदयू ने चुनावी मुद्दा बना लिया है. उधर, मुंगेर की घटना पर जमकर राजनीति हो रही हैं

Updated on: 31 Oct 2020, 02:03 PM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सियासत ने नया मोड़ ले लिया है. 28 अक्टूबर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजद सरकार के कार्यकाल को 'जंगलराज' बताया गया और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को 'जंगलराज का युवराज' कहा गया था. अब इसी 'जंगलराज' को बीजेपी-जदयू ने चुनावी मुद्दा बना लिया है. उधर, मुंगेर की घटना पर राजद-कांग्रेस जमकर राजनीति कर रही हैं और लगातार नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

सोनपुर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 'पिछला चुनाव नीतीश कुमार ने लालू के साथ महागठबंधन में लड़ा था. महागठबंधन क्यों टूटा? महागठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि नीतीश समझ गए कि मेरा सुशासन इन कुशासन वालों के साथ नहीं चल सकता है.'

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

शिवसेना नेता संजय राउत ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'मैं उस लड़के(तेजस्वी यादव) को बहुत साल से फॉलो कर रहा हूं, बहुत लोग मानते थे कि इस चुनाव में वो कमजोर कड़ी है लेकिन वो एक बहुत मजबूत कड़ी उभर कर सामने आया है. और राज्यों में बड़े नेताओं के जो लड़के राजनीति में आए हैं, उनसे सबसे सुपर तेजस्वी है.' 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार की वैचारिक प्रतिबद्धताएं पूरा देश जानता है, उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव के बाद जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मुद्दे पर भी चुनाव हो सकता है और बीजेपी और नीतीश जी दोबारा सत्ता में नहीं आने वाले.' 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन पर पटना के पटन देवी मंदिर में पूजा की.


calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पटना में सीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी.


calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज अपने माता पिता के भयावह शासनकाल के बारे में बात नहीं करना चाहते, लेकिन कम से कम वे यह तो बताएं कि विपक्ष के नेता एवं मंत्री की हैसियत से चमकी बुखार, बाढ़ और लॉकडाउन के समय वे कितने गरीब परिवारों के साथ खड़े हुए?

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को जिन 71 सीटों पर मतदान हुआ था, उनमें से किसी सीट पर भी पर्यवेक्षकों ने फिर से मतदान कराने की सिफारिश नहीं की है.