logo-image

Bihar Election Live : मुंगेर हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने DM-SP दोनों को हटाया

बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 54.26 प्रतिशत मतदान हुआ.

Updated on: 29 Oct 2020, 01:42 PM

पटना:

बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 54.26 प्रतिशत मतदान हुआ. अब राजनीतिक दलों के नेताओं की दौड़ दूसरे चरण की ओर है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा चुनाव प्रचार में सभी दल जोर-शोर से लगे हैं. इस दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर सिलसिला भी चल रहा है. 

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने मुंगेर की घटना को लेकर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

बिहार के मुंगेर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है.  आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज भीड़ ने मुंगेर के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धावा बोला है. उपद्रवियों ने एसपी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ के बाद एसडीओ आवास में भी उत्पात मचाया है. इतना ही नहीं, उग्र भीड़ ने एक थाने पर पथराव किया और फिर वहां मौजूद तमाम गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

बिहार में बीजेपी के घोषणापत्र में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने के वादे पर सचिन पायलट ने कहा, 'मुझे आश्चर्य हुआ जब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ़्त देंगे, केंद्र सरकार ने ​अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ़्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है.'

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आज बिहार चुनाव में एजेंडा आरजेडी और कांग्रेस तय कर रही है और मजबूरन भाजपा और जेडीयू को हमारी बातों का जवाब देना पड़ रहा है. आरजेडी ने कहा कि हम 10 लाख रोज़गार देंगे, तीन दिन तक खूब मजाक उड़ाया और चौथे दिन कहा कि हम 19 लाख रोज़गार देंगे.'

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

बिहार के सिवान में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज से 15 वर्ष पहले बिहार के सामने अपनी पहचान को छुपाने की एक मजबूरी आ गई थी. ये लोग वो ही थे जो आज फिर से रोज़गार का झुनझुना पकड़ाकर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं.'

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

पूर्वी चंपारण (बिहार) में केंद्रीय मंत्री और BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'जो लोग बिहार में तनाव खड़ा करना चाहते हैं और अपना परिवारवाद चलाना चाहते हैं, उनकी बोली ये रही है कि हम एक वर्ग की छाती पर चढ़ जाएंगे. क्या ऐसे जंगलराज के युवराज को लाना है?'

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोत तिवारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क टूटने की वजह से पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

पीएम के जंगलराज बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा, 'वो देश के PM हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोज़गारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला.'

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

नवादा जिले में कौआकोल इलाके के कदहर मोड़ के पास मतदान कराकर लौट रही मतदानकर्मियों की गाड़ी पलटी कई. इस घटना में SSB जवान समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गई.

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दौरे पर जाएंगे. वह दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

पहले चरण के मतदान के बाद लोजपा नेता चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी-लोजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है, उससे एक बात तो तय है कि अगली 10 तारीख को नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा. चिराग ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है, विकास के नाम पर हुआ है.