Bihar Elections 2025 Live Updates: 'हमारी सरकार आ रही है', RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने ठोका जीत का दावा

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 अक्टूबर को होगा। ऐसे में रविवार को अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान आज खत्म हो जाएगा।

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 अक्टूबर को होगा। ऐसे में रविवार को अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान आज खत्म हो जाएगा।

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार अभियान आज खत्म हो जाएगा. 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है. प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता मैदान में होंगे. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में NDA उम्मीदवार स्नेहलता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अरवल में भी एक सभा होनी है. सीएम नीतीश कुमार रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.  

Advertisment

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चार जिलों में रैलियां होंगी. ये चार जिले हैं सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और मधुबनी. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में अपना संबोधन देंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी  किशनगंज और पूर्णिया में दो जनसभाएं करने वाले हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोह     और मोहनिया में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

  • Nov 10, 2025 00:00 IST

    विकसित बिहार के लिए वोट करें: राजभूषण चौधरी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी कहते हैं, ‘निश्चित रूप से एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. लोगों में उत्साह है और वे एक विकसित बिहार के लिए वोट करने जा रहे हैं.’



  • Nov 09, 2025 23:57 IST

    55 सालों तक कांग्रेस ने देश को लूटा: सम्राट चौधरी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: राहुल गांधी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, ‘बिहार लोकतंत्र की जननी है और जनता तय करती है कि कौन कहां बैठेगा. 55 सालों तक कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को लूटा है. उन्होंने पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया, दलितों के आरक्षण का विरोध किया.’



  • Nov 09, 2025 23:54 IST

    सम्राट चौधरी ने RJD पर कसा तंज

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, ‘आज मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बिहार में आकर बिहार की प्रगति और विकास के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार किया. पहले चरण का जो चुनाव हुआ है, उसमें लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में गई हैं. लालू यादव के परिवार से कोई भी चुनाव नहीं जीत रहा है. 2010 की स्थिति दोहराई जाएगी. जब हम रैलियों में गए तो साफ था कि बिहार में लालटेन युग खत्म हो गया है क्योंकि लोग कह रहे हैं कि लालटेन अब न दुकानों में मिलती है और न ही किसी के घर में. एनडीए ने जो अभियान चलाया, उसे सभी का समर्थन और सहयोग मिला.’

     



  • Nov 09, 2025 23:51 IST

    जनता अब लालू युग नहीं चाहती: दीपक प्रकाश

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार भाजपा के सह-प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश कहते हैं, ‘बिहार की जनता का मूड एनडीए गठबंधन के साथ है. वे डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बिहार की जनता अब लालू युग की पुनरावृत्ति नहीं चाहती. इसलिए लोगों को मोदी पर भरोसा है. उन पर अटूट विश्वास है. तेजस्वी यादव खुद चुनाव हार रहे हैं.’



  • Nov 09, 2025 23:49 IST

    ‘225 सीटें जीतेंगे’- संजय जायसवाल

    Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा नेता संजय जायसवाल कहते हैं, ‘ऐसा उत्साह हमने 2010 के चुनाव में ही देखा था. महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ा है. एनडीए के पक्ष में लहर अब तूफान में बदल गई है. 14 नवंबर को हम निश्चित रूप से 225 सीटें हासिल करेंगे.’



  • Nov 09, 2025 23:45 IST

    शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को घेरा

    Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, ‘राहुल गांधी हमेशा छुट्टियों के मूड में रहते हैं. वह आमतौर पर विदेश में रहते हैं. इस बार, वह कुछ दिनों के लिए बिहार गए. उन्हें लगा कि कुछ हासिल नहीं होने वाला. वे बिहार में बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें एक और छुट्टी लेनी चाहिए, और इसलिए वह मध्य प्रदेश के पचमढ़ी जंगल सफारी पहुंच गए. यह उनकी हकदार मानसिकता को भी दर्शाता है; वह इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निवेश या रुचि नहीं रखते हैं. वह अपनी छुट्टियों में रुचि रखते हैं. और फिर जब वह चुनाव हार जाते हैं, तो वह वोट-चोरी का रोना शुरू कर देते हैं.’



  • Nov 09, 2025 23:35 IST

    चिराग पासवान का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, ‘मुझे खुशी है कि बिहार में चुनाव प्रचार बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. सभी ने अपनी क्षमता के आधार पर पूरी मेहनत और परिश्रम किया है, अपनी बात जनता तक पहुंचाई है. कहीं न कहीं बिहार की जनता के मन में हमारी डबल इंजन वाली सरकार के प्रति विश्वास है. मुझे विश्वास है कि हम एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं.’



  • Nov 09, 2025 23:10 IST

    हमारी सरकार आ रही है: खेसारी लाल यादव

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव पर RJD प्रत्याशी और अभिनेता खेसारी लाल यादव कहते हैं, हमारा उत्साह बता रहा है कि हमारी सरकार आ रही है. हम निराश नहीं होते, बल्कि प्रयास करते हैं. यह चुनाव कल खत्म हो जाएगा, लेकिन हमें हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए.’



  • Nov 09, 2025 22:57 IST

    दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर बोला हमला

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, ‘तेजस्वी यादव लालू यादव के बेटे हैं और कुछ नहीं. क्या लालू यादव के बेटे को 9वीं फेल होने के बाद नौकरी दी जाएगी? एनडीए सरकार उन्हें कुछ रोजगार देने पर भी विचार कर रही है.’



  • Nov 09, 2025 22:52 IST

    कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह कहते हैं, ‘क्या इन मुद्दों का बिहार चुनाव से कोई संबंध है? क्या अयोध्या राम मंदिर या किसी अन्य मंदिर या मस्जिद का बिहार चुनाव से कोई संबंध है?’

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में वे कहते हैं, ‘मैंने पहले भी कहा था कि उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए. मुझे और पूरे बिहार को डर है कि अगर किसी तरह उनकी (एनडीए) सरकार बन गई, तो ये लोग उन्हें (नीतीश कुमार) मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर सकते हैं.’



  • Nov 09, 2025 22:46 IST

    वोट चोरी पर आया तेज प्रताप का बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.’



  • Nov 09, 2025 22:35 IST

    तेज प्रताप की सुरक्षा बढ़ाने पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?

    Bihar Elections 2025 Live Updates: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘वह एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं, यह बाद की बात है, लेकिन सुरक्षा सभी को चाहिए. सुरक्षा किसी को भी दी जा सकती है.’



  • Nov 09, 2025 22:13 IST

    शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बोला हमला

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन कहते हैं, ‘बिहार के लोग इस चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. एनडीए पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए तैयार है, क्योंकि मुकाबला एकतरफा दिख रहा है. राहुल गांधी कौन होते हैं प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाने वाले और उनके बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वाले? विभाजनकारी राजनीति करने वाले राहुल गांधी के विपरीत, प्रधानमंत्री मोदी ने समावेशी विकास और सभी समुदायों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है.’



  • Nov 09, 2025 21:44 IST

    राहुल गांधी का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं हार नहीं मान रहा हूं. मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश जारी है. मैं बिहार के युवाओं से कह रहा हूं, मैं बिहार की जेनरेशन जेड से कह रहा हूं कि मतदान केंद्र पर सतर्क रहना और ऐसा न होने देना आपकी जिम्मेदारी है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार अंबानी-अडानी के लिए काम कर रहे हैं. वे आपका भविष्य चुराने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वे वोट चुरा रहे हैं.’



  • Nov 09, 2025 21:37 IST

    'बदलाव होगा', बोले तेज प्रताप

    Bihar Elections 2025 Live Updates: जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव कहते हैं, ‘चुनाव प्रचार बहुत तेज रहा है... बदलाव होगा.’



  • Nov 09, 2025 21:31 IST

    NDA रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी: शिवराज चौहान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण) विधानसभा क्षेत्र के कोटवा में भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लिया और कहा, ‘बिहार में एनडीए रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करने के लिए तैयार है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी आसन्न हार को छिपाने के लिए वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं और शोर मचा रहे हैं.’



  • Nov 09, 2025 20:59 IST

    वो दिन गए जब कट्टा लेकर राज करते थे: रक्षा मंत्री

    Bihar Elections 2025 Live Updates: कैमूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘वो दिन गए जब कट्टा लेकर राज करते थे. अब कोई किसी को धमकाने की हिम्मत नहीं कर सकता. यह देखकर हैरानी हुई जब राजद ने एक 7 साल के बच्चे को मंच पर भाषण देने के लिए कहा. बच्चे ने कहा, जब वह अशिक्षित था, तो वह लाठी लेकर घूमता था, लेकिन जब तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बने, तो वह कट्टा लेकर घूमता है. ऐसी राजनीति पर शर्म आती है जहां वे एक मासूम बच्चे में ऐसे संस्कार डालना चाहते हैं.’



  • Nov 09, 2025 20:49 IST

    अमित शाह का विपक्षियों पर हमला

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में रैली के दौरान  कहा- "जब सोनिया, मनमोहन और लालू सत्ता में थे, तो आतंकवादी घुसपैठ करते थे, हमारी जमीन पर हमला करते थे और फिर भाग जाते थे. कोई पूछताछ नहीं होती थी. नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद, हमने उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की और जब उन्होंने पुलवामा पर हमला किया तो हवाई हमला किया. पहलगाम में, हमारे पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया. केवल 22 दिनों में, हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और आतंकवाद का सफाया करते हुए पाकिस्तान में घुस गए. शक्तिपीठ की इस पवित्र भूमि पर, मैं कहता हूं कि अगर आतंकवादी 'गोली' चलाते हैं, तो हम 'गोला' से जवाब देंगे. क्या आप जानते हैं कि यह 'गोला' कहां बनने वाला है? पीएम मोदी एक रक्षा गलियारा स्थापित करने जा रहे हैं और बिहार में एक आयुध कारखाना स्थापित करने जा रहे हैं."



  • Nov 09, 2025 20:37 IST

    गृह मंत्री ने राहुल-तेजस्वी पर कसा तंज

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे ने एक 'यात्रा' शुरू की थी. हालांकि, इस यात्रा का उद्देश्य क्या था? उन्होंने इसे घुसपैठियों को बचाने के लिए शुरू किया था. क्या बिहार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह होनी चाहिए? घुसपैठिए हमारे युवाओं से नौकरियां छीन रहे हैं, हमारे गरीबों का राशन छीन रहे हैं और देश को असुरक्षित बना रहे हैं. लालू के बेटे और राहुल जो चाहें करें. आज साराराम की धरती से, मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हम बिहार से हर घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे. उन्होंने घुसपैठियों को, अपना वोट बैंक बनाया है. वे घुसपैठियों का गलियारा बनाना चाहते हैं, और नरेंद्र मोदी एक औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं. अगले पांच वर्षों में, हम पूरे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम करेंगे."



  • Nov 09, 2025 20:05 IST

    मीसा भारती ने पीएम को लेकर क्या कहा?

    Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम मोदी के 'कट्टा' वाले बयान पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, ‘ऐसी भाषा एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती. उन्हें बिहार में कारखाने, पलायन के मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी. उन्होंने बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन पीएम को देखिए, वह गाने सुन रहे हैं. कई तरह के गाने हैं. हालांकि, मुद्दा बिहार का विकास होना चाहिए.’



  • Nov 09, 2025 19:32 IST

    मीसा भारती का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी बंद होने के कथित वायरल वीडियो पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, ‘नालंदा ही नहीं, मैंने दानापुर में भी इसके बारे में सुना. समस्तीपुर के पास वीवीपैट पर्चियां कूड़े में मिलीं. आरओ को निलंबित कर दिया गया. इसमें कुछ संदिग्ध है. चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में काम कर रहा है.’



  • Nov 09, 2025 19:09 IST

    महागठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है: मीसा भारती

    Bihar Elections 2025 Live Updates: राजद नेता मीसा भारती कहती हैं, ‘चुनाव प्रचार का अंतिम चरण आज (9 नवंबर) समाप्त हो जाएगा. सत्ता पक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वहीं विपक्ष बिहार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहा है. महागठबंधन को जनता का पूरा आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है. युवा तेजस्वी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि वह पहले की तरह अपने वादे पूरे करेंगे. मुझे तेजस्वी से उम्मीद है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और मौका मिलने पर आज बिहार की जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे.’



  • Nov 09, 2025 18:49 IST

    हरियाणा सीएम का बिहार में रोड शो

    Bihar Elections 2025 Live Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एनडीए उम्मीदवार राम सिंह के समर्थन में पश्चिम चंपारण के बगहा में रोड शो किया.



  • Nov 09, 2025 18:03 IST

    ‘बिहार को समृद्ध बनाना है तो…’

    Bihar Elections 2025 Live Updates:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सुपौल में जनसभा के दौरान कहा, ‘आज बिहार के युवा, मतदाता, किसान और हर नागरिक सुशासन और समृद्धि की मजबूत नींव पर एक समृद्ध, विकसित बिहार बनाने की आकांक्षा रखते हैं. पहले चरण के मतदान और शुरुआती रुझानों ने दिखा दिया है कि अगर बिहार को समृद्ध बनाना है, तो सभी को अपने वोट का इस्तेमाल राज्य को समृद्धि और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए करना होगा. इतिहास गवाह है कि जब भी बिहार समृद्ध और विकसित हुआ है, भारत भी फला-फूला है. जब बिहार स्वर्णिम युग का अनुभव करता है, तो वह भारत का स्वर्णिम युग होता है.’



  • Nov 09, 2025 17:50 IST

    पवन खेड़ा का बड़ा बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: ‘बंदूक और कनपट्टी उनकी मानसिकता है’: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने "कट्टा" टिप्पणी पर पीएम मोदी की आलोचना की



  • Nov 09, 2025 17:44 IST

    सम्राट चौधरी की अपील

    Bihar Elections 2025 Live Updates: ‘एनडीए को जिताएं ताकि बिहार में विकास कार्य जारी रहें’- सम्राट चौधरी ने मतदाताओं से किया आग्रह



  • Nov 09, 2025 17:34 IST

    राहुल गांधी की चुनावी रैली

    Bihar Elections 2025 Live Updates: किशनगंज में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मोबाइल फोन पर मेड इन चाइना की जगह मेड इन बिहार लिखा होना चाहिए. पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने कितनी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की हैं? अमित शाह कहते हैं कि बिहार में कारखाने लगाने के लिए जमीन नहीं है. वह मंच से झूठ बोलते हैं. बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है. बिहार सरकार अडानी को जितनी जमीन की जरूरत होगी, देने को तैयार है. अडानी को 1 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर जमीन दी गई है.’



  • Nov 09, 2025 16:15 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पूज्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज से की मुलाकात

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बक्सर पहुंचे.  जहां उन्होंने पूज्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज से की मुलाकात. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, "यह मेरे जीवन का सौभाग्यशाली दिन है कि मुझे पूज्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज से मिलने का सौभाग्य मिला. उन्होंने बिहार और मानवता के लिए अपना आशीर्वाद दिया."



  • Nov 09, 2025 16:11 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: पूर्ण बहुमत से जीतने को तैयार एनडीए- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "बिहार के लोग इस चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. एनडीए पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए तैयार है, क्योंकि मुकाबला एकतरफा दिख रहा है. राहुल गांधी कौन होते हैं प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाने वाले और उनके बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वाले? विभाजनकारी राजनीति करने वाले राहुल गांधी के विपरीत, प्रधानमंत्री मोदी ने समावेशी विकास और सभी समुदायों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है."



  • Nov 09, 2025 16:05 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार के अंता में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी बिहार पहुंचे. जहां उन्होंने अंता में एक रोड शो किया और बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.



  • Nov 09, 2025 14:59 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: भारत तभी 'विकसित' बनेगा जब बिहार 'विकसित' होगा: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आपको यह तय करना है कि आने वाले वर्षों में बिहार को विकसित बिहार बनाना है. इसे जंगल राज में वापस ले जाना है. भारत एक विकसित भारत बनने जा रहा है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत तभी 'विकसित' हो जब बिहार 'विकसित' बनेगा."



  • Nov 09, 2025 13:31 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: 'बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी', बोले चिराग पासवान

    Bihar Elections 2025 Live Updates:  बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चिराग पासवान ने एनडीए की जीत को लेकर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार दोबारा से एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार एक बार सीएम बनेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर के परिणाम एनडीए के पक्ष में रहेंगे. जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने काफी प्रोपेगेंडा फैलाया थी. संविधान को खतरे में बताया था. विपक्ष बिहार में झूठ फैला रहा है. चिराग ने मतदाताओं से अपील की कि वे सोच-समझकर मतदान करें. गलत बटन न दबाएं.



  • Nov 09, 2025 12:42 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बदलाव की लहर की भविष्यवाणी की

    Bihar Elections 2025 Live Updates:विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने आगामी बिहार चुनावों में मजबूत प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा कि युवा बदलाव चाहते हैं और सभी जातियों, धर्मों और समुदायों से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि गठबंधन पहले चरण में 80 से ज़्यादा सीटें जीत सकता है, और इस बात पर ज़ोर दिया कि "बिहार में बदलाव की लहर है" और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में "निश्चित बदलाव" का वादा किया.



  • Nov 09, 2025 12:27 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में जंगलराज लाने वालों से लोग सावधान हो जाएं: सीएम योगी 

    बिहार के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार का नौजवान देश और दुनिया के लिए मॉडल बनकर खड़ा है. बिहार की विकास की यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. विपक्ष के तमाम लोग बड़े-बड़े वादे करते आए हैं. मगर इसे पूरा करना उनके बस की बात  नहीं है. बिहार में जंगलराज लाने वालों से लोग सावधान हो जाएं, इंडी के नेता झूठे वादे करने में लगे हुए हैं.  बिहार के लोग इन झूठे वादों की पहचान कर रहे हैं. 



  • Nov 09, 2025 11:55 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: तेजस्वी यादव ने मनाया 36वां जन्मदिन

    Bihar Elections 2025 Live Updates:राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव का 36वां जन्मदिन मना रहे हैं और पटना स्थित पार्टी के बिहार कार्यालय में बधाई पोस्टर लगा रहे हैं. कुछ पोस्टरों में उन्हें "बिहार का मुख्यमंत्री" बताया गया है और एक कुर्सी पर मुख्यमंत्री के जन्मदिन के तोहफे के रूप में लिखा गया है.



  • Nov 09, 2025 11:54 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: रवि किशन ने बिहार में एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी की

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बीजेपी सांसद रवि किशन ने दावा किया कि एनडीए बिहार में भारी जीत के लिए तैयार है और लोगों की उम्मीदों से ज़्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने इस लहर का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और शासन को दिया और कहा कि बिहार अब "जंगल राज" में नहीं लौटेगा और एक ऐसी छलांग लगाने के लिए तैयार है जिस पर पूरे देश को गर्व होगा.



  • Nov 09, 2025 11:53 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: योगी आदित्यनाथ बिहार में चार रैलियाँ करेंगे

    Bihar Elections 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ रविवार को बिहार में एनडीए के लिए चार लगातार जनसभाओं के साथ प्रचार करेंगे. उनका दिन सुबह 10:30 बजे सिकटी (अररिया) से शुरू होगा, उसके बाद सुबह 11:35 बजे नरपतगंज हाई स्कूल स्टेडियम, अररिया, फिर दोपहर 12:30 बजे भीमपुर, छातापुर और दोपहर 1:35 बजे गांधी नगर, सिमरी, बिस्फी में एक रैली के साथ समाप्त होगा.



  • Nov 09, 2025 11:52 IST

    Bihar Elections 2025 Live Updates: राहुल गांधी किशनगंज और अमौर में प्रचार करेंगे

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार करने का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी दल राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार में दो जनसभाएं करेंगे. उनका बहादुरगंज (किशनगंज) में दोपहर 1:55 बजे से 2:35 बजे तक और उसके बाद अमौर में दोपहर 3:10 बजे से 3:50 बजे तक दूसरी जनसभा करने का कार्यक्रम है.



  • Nov 09, 2025 09:44 IST

    अमित शाह सासाराम में करेंगे रैली

    सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में अमित शाह की सभा के लिए प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है. बम निरोधक दस्ते, ड्रोन निगरानी और CCTV कैमरे लगाए.  NDA प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन हो रहा है.स्नेहलता उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हैं.



  • Nov 09, 2025 09:38 IST

    नीतीश कुमार की आज बिहार में ताबड़तोड़ कई रैलियां

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास,औरंगाबाद और कैमूर जिलों में जनसभाएं करेंगे. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 



Bihar Election 2025
Advertisment