Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. यहां गुरुवार को तीन घंटे तक महागठबंधन की बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में महागठबंधन की एक हम बैठक 17 अप्रैल को पटना में हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली. बैठक में कांग्रेस, राजद, वाम दलों और वीआईपी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया और कई मुद्दों पर मंथन हुआ.
इस बैठक में तय किया गया कि गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ेगा. इस कार्यक्रम की अगुवाई तेजस्वी यादव करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने इसकी औपचारिक घोषणा की और बताया कि अब चुनावी रणनीति इसी साझा एजेंडे के आधार पर बनाई जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर सवाल उठाने की रणनीति भी बनी. विशेषकर शराबबंदी कानून की विफलता, अपराध की घटनाएं और सुशासन के दावों को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई गई है.
तेजस्वी यादव को इस साझा कार्यक्रम का नेतृत्व सौंपा गया है. वे यह तय करेंगे कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा, किस दल को कितनी सीटें दी जाएंगी और नए सहयोगियों को कब शामिल किया जाएगा. दिल्ली में तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच हुई बैठक के बाद पटना में यह बैठक हुई है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि महागठबंधन अब एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है.