/newsnation/media/media_files/2025/10/17/samrat-choudhary-2025-10-17-22-40-30.jpeg)
डिप्टी सम्राट चौधरी Photograph: (NN)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार तारापुर सीट पर सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुंगेर जिले के लखनपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले सम्राट चौधरी के लिए यह लड़ाई सिर्फ एक विधानसभा सीट की नहीं, बल्कि उनकी राजनीतिक साख और भविष्य की रणनीति से जुड़ी है.
तीन दशक से बिहार की राजनीति में सक्रिय
सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को हुआ था. वे बिहार की राजनीति में तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने सरकार और विपक्ष दोनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. 1990 में राजनीति में कदम रखने वाले सम्राट चौधरी ने 1999 में राबड़ी देवी सरकार में कृषि मंत्री के रूप में अपनी पहली बड़ी जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद 2000 और 2010 में वे परबत्ता विधानसभा सीट से विधायक बने और 2010 में विधानसभा में मुख्य सचेतक (Chief Whip) की भूमिका निभाई.
मांझी के सरकार में बने आवास मंत्री
उनका राजनीतिक सफर लगातार ऊंचाइयों पर रहा. 2014 से 2015 के बीच वे जीतन राम मांझी सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री रहे. 2020 में उन्हें बिहार विधान परिषद के लिए चुना गया और 2021 में वे पंचायती राज मंत्री बने. इसके बाद 2022 में उन्हें विधान परिषद में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
2023 में बीजेपी ने उन्हें राज्य अध्यक्ष बनाया, और फिर 28 जनवरी 2024 को वे नीतीश कुमार सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. वर्तमान में वे वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं. सम्राट चौधरी की शिक्षा को लेकर भी चर्चा रही है. 2025 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी उच्चतम योग्यता Doctor of Letters (D.Litt.) और पीएफसी कामराज यूनिवर्सिट से पढ़ाई की है.
तारापुर लड़ेंगे इस बार चुनाव
तारापुर विधानसभा सीट मुंगेर जिले में आती है और जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है. बीजेपी के लिए यह सीट न सिर्फ रणनीतिक दृष्टि से अहम है बल्कि पार्टी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक स्थानीय और प्रभावशाली चेहरे के रूप में पेश कर रही है. पार्टी नेतृत्व को भरोसा है कि सम्राट चौधरी की क्षेत्रीय पकड़ और राज्य स्तरीय छवि मिलकर तारापुर में पार्टी को निर्णायक बढ़त दिला सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: कांग्रेस की राह में फिर बीजेपी बनेगी रोड़ा, आधी सीटों पर सीधी टक्कर