NDA की तूफानी जीत के बाद अब आगे क्या होगा? जान लीजिए जो होने वाला है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ एनडीए ने 202 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ एनडीए ने 202 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bihar Elections news

बिहार इलेक्शन रिजल्ट Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. शुक्रवार को आए परिणामों में सत्तारूढ़ एनडीए ने 202 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. यह जीत सिर्फ आंकड़ों की नहीं बल्कि मतदाताओं के भरोसे की भी बड़ी मुहर मानी जा रही है. अब राज्य की नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके लिए दिल्ली और पटना दोनों जगहों पर बैठकों की रफ्तार बढ़ गई है.

Advertisment

एनडीए नेतृत्व कब तय होगा?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ संकेत दिए कि गठबंधन जल्द ही सरकार गठन पर अंतिम फैसला ले लेगा. उनके मुताबिक दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री के नाम सहित सभी अहम बिंदुओं पर मुहर लग जाएगी. इसके साथ ही एनडीए मतदाताओं का आभार जताने के लिए राज्य के सभी जिलों में धन्यवाद मार्च निकालेगा. 

संयुक्त बैठक में तय होगा गठबंधन का नेता

जायसवाल ने बताया कि गठबंधन के सभी दल पहले अपने-अपने विधायक दल की बैठकें करेंगे और वहां नेता चुने जाएंगे. उसके बाद एनडीए की एक संयुक्त बैठक में गठबंधन का नेता तय होगा, जिसके कार्यक्रम और समय का ऐलान केंद्रीय नेतृत्व करेगा. 

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल और आगे की प्रक्रिया

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इसी अवधि में राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद राज्यपाल एनडीए को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. चूंकि एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है, इसलिए सरकार बनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली. 

कैसे बनती है सरकार?

देश के संसदीय ढांचे के तहत सरकार गठन की प्रक्रिया बेहद स्पष्ट है. चुनाव में जिस पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिलता है, वही सरकार बनाता है. अगर बहुमत नहीं मिलता तो दल आपस में मिलकर गठबंधन तैयार कर सकते हैं. बहुमत सुनिश्चित होने के बाद विधायक दल अपने नेता का चुनाव करता है और वही मुख्यमंत्री बनता है.

मुख्यमंत्री चुनने के बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाते हैं. इसके बाद मंत्रिमंडल का गठन होता है, जिसमें कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को विभाग सौंपे जाते हैं.  नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार में अगले पांच वर्षों की राजनीतिक दिशा तय होगी और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए की नई टीम राज्य के विकास के लिए क्या प्राथमिकताएं तय करती है.

Bihar Elections 2025
Advertisment