/newsnation/media/media_files/2025/11/06/bihar-assembly-election-2025-phase-1-voting-live-updates-2025-11-06-06-28-00.jpeg)
बिहार में पहले चरण के लिए वोटिंग आज
Bihar Chunav Phase 1 Voting 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज (गुरुवार) 6 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरू होगी. पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम भी शामिल है.
- Nov 06, 2025 08:48 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदाताओं का आरोप नहीं डालने दिया गया वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार की 121 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पटना के एक मतदान केंद्र पर दो महिलाओं ने दावा किया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया. महिला ने कहा कि, "बीएलओ ने हमें पर्ची नहीं दी और हमें उसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने को कहा गया. मेरा नाम मतदाता सूची में है. अब मुझे पर्ची लाने को कहा गया है, वरना मुझे वोट नहीं डालने दिया जाएगा. मेरे पास मेरा मतदाता पहचान पत्र भी है. मेरा नाम भी यहां सूची में है."
#WATCH | Patna, Bihar: Two women claim they were not allowed to cast their votes for the first phase of #BiharAssemblyElections
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Shreya Mehta says, "The BLO did not give us the slip, and we were asked to download it digitally. My name is on the voters' list. Now, I have been… pic.twitter.com/m7IgQRJJFL - Nov 06, 2025 08:45 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: वैशाली के मतदान केंद्रों पर भी लग रही वोटर्स की भारी भीड़
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच वैशाली के एक मतदान केंद्र पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिली.
#WATCH | #BiharElection2025 | People queue up at a polling booth in Vaishali as they await their turn to vote in the first phase of the Assembly polls. pic.twitter.com/ekQ2x9NvYg
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:43 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने डाला वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, "यह लोकतंत्र का उत्सव है. हमें 'पहले मतदान, फिर जल-पान' का पालन करना चाहिए. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी."
#WATCH | Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh casts his vote in #BiharElection2025, at a polling booth in Patna
— ANI (@ANI) November 6, 2025
He says, "This is a festival of democracy. We must follow 'Pehle matdaan, phir jal-paan'...NDA government in the leadership of Nitish Kumar will be formed in… pic.twitter.com/uYSfZuwl88 - Nov 06, 2025 08:40 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: विकास के नाम पर वोट डाल रहे वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बिहार के मंत्री और दरभंगा से बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी ने कहा कि, "जनता विकास के नाम पर वोट दे रही है. ऐसा लग रहा है कि एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी. मैं यहां से पांच बार विधायक रहा हूं और छठी बार भी जीतूंगा. जनता एनडीए सरकार बनाने का मन बनाकर वोट देने आई है. आम आदमी पीएम मोदी और एनडीए के साथ है."
#BiharElections | Darbhanga | Bihar Minister and BJP candidate from Darbhanga, Sanjay Saraogi, says, "The people are voting in the name of development. It looks like NDA will form the government with a majority. I have been a five-time MLA from here, and I will win the sixth… pic.twitter.com/4xYTcUIwN6
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:25 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: महुआ में भी दिख रहा मतदाताओं में भारी उत्साह
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, पहले चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच महुआ के एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
- Nov 06, 2025 08:23 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति पाएगा बिहार- मतदान के बाद बोले विजय सिन्हा
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय में मतदान के बाद कहा कि, "हमने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. अपने वोट से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहार को बिहारियों को गाली देने वालों, अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाने वालों से मुक्ति मिलेगी. हमारे नेता, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री, सभी ने कहा है कि जैसे हम लोक आस्था के महापर्व को मना रहे हैं, वैसे ही सभी को सामाजिक समरसता के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना चाहिए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी पहचान नहीं है. वे अपनी राजनीति अपने माता-पिता और अपने परिवार की उपलब्धियों के आधार पर कर रहे हैं."
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | After casting his vote, Bihar Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, says, "We too participated in the grand festival of democracy. Through our votes, we elect the Prime Minister of the country and the Chief… https://t.co/dkUsLJy1sApic.twitter.com/aYhUCBJtpi
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:20 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान के बीच क्या बोलीं बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. इस दौरान लोक गायिका और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा कि, "मैं हर दिन की शुरुआत प्रार्थना से करती हूं, मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूं. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हूं कि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो. मैं पूरी तरह से तैयार हूं कि मतदान ठीक से हो."
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar, Maithili Thakur, says, "I start each day by offering prayers. I am learning new things every day. I am trying to ensure that no voter faces any problems. I am ready." pic.twitter.com/YHiBsF8Xgt
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:17 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पूर्व सांसद ने की लोगों से मतदान की अपील
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है, इस बीच पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, "हमने भगवान का आशीर्वाद लिया. आज महापर्व है. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भावना का परिचय दें. पहले वोट तब जलपान."
#WATCH | Former MP Surajbhan Singh says, "We sought the blessings of the Almighty. Today is 'Mahaparv'. I appeal to the people of Bihar to display harmony today. Pehle vote tab jalpan." https://t.co/musVXvjyyMpic.twitter.com/pb4Sw49Qb5
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:15 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान के बीच क्या बोलीं मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान के बीच कहा कि, "हमें भगवान के दर्शन हो गए. हम सभी को बिना किसी डर या झिझक के घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए."
#WATCH | RJD candidate from Mokama, Veena Devi says, "We had the darshan of the Almighty. All of us should step out of our house and vote without fear or hesitation..." https://t.co/musVXvjyyMpic.twitter.com/RTzFqqqaJq
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:10 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: वैशाली के एक मतदान केंद्र पर लगी वोटर्स की भारी भीड़
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग वैशाली के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े नजर आए. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान हो रहा है.
#WATCH | #BiharElection2025 | People queue up at a polling booth in Vaishali as they await their turn to vote in the first phase of the Assembly polls. pic.twitter.com/qAfCzo5Uls
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:09 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर की पूजा अर्चना
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में अपने आवास पर पूजा अर्चना की.
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | Bihar Deputy Chief Minister and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, offers prayers at his residence.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting for the first phase of #BiharAssemblyElection2025 has begun. pic.twitter.com/bFhHHtab47 - Nov 06, 2025 08:06 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बुजुर्गों में भी दिख रहा मतदान के लिए उत्साह
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहा हैं. इस बीच बुजुर्गों में भी मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है. तारापुर के लखनपुर में बुजुर्ग महिला को मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची तो एक सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की.
#WATCH | #BiharElection2025 | A security personnel helps an elderly woman in coming to the polling booth, as she arrives here to cast her vote in the first phase of the Assembly polls.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from Lakhanpur of Tarapur constituency. pic.twitter.com/E6bZUy560v - Nov 06, 2025 08:04 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: विकास के पथ पर अग्रसर रहे बिहार- बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन की पत्नी
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पटना की दीघा सीट पर मतदान के बाद बिहार के मंत्री और बांकीपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन की पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि, "बिहार विकास के पथ पर अग्रसर रहे, इसी बात को ध्यान में रखकर मैंने वोट दिया है. बिहार में एक अच्छी सरकार आएगी."
#WATCH | Digha, Patna: Deepmala Shrivastava, Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin's wife, says, "Bihar should keep moving on the path of development, and I have cast my vote keeping the same in my mind. A good government will come to power in Bihar."… pic.twitter.com/Z9vHimSBiQ
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 08:02 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: राहुल गांधी पहले ही मान चुके हार- नितिन नवीन
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के दीघा में मतदान के बाद बीजेपी उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, "मेरा मानना है कि विकास में तेज़ी आनी चाहिए. सुशासन वाली एक सुव्यवस्थित सरकार स्थापित होनी चाहिए, और जनता को इस विकास को और तेज़ करना चाहिए." वहीं राजद के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि, "उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है. हमने तो बस लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया है." हरियाणा चुनाव में वोटों की हेराफेरी के राहुल गांधी के दावों पर उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी पहले ही हार मान चुके हैं. वे कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के बारे में कुछ नहीं कहते, जहां उन्होंने चुनाव जीते हैं."
#BiharAssemblyElections | Digha, Patna: Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin, says, "I believe that development must accelerate. A well-organised government with good governance must be established, and the public must accelerate this development further."… pic.twitter.com/E2tWo1ubnt
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:59 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पोलिंग बूथ पर दिख रही मतदाताओं की भारी भीड़
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच वैशाली के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. जहां एक परिवार बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र पर वोट डलवाने के लिए पहुंचा.
#WATCH | #BiharElection2025 | Family of an elderly woman carries her to a polling booth in Vaishali to vote for the first phase of the Assembly elections. pic.twitter.com/BGKq1BHKEq
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:57 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मैथिली ठाकुर ने अलीगनगर के काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के तहत मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका दरभंगा के अलीनगर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचीं. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें अलीनगर सीट से ही चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar, Maithili Thakur offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Alinagar, Darbhanga. pic.twitter.com/lglEj7HK2S
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:54 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान से पहले क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बीजेपी उम्मीदवार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय में मतदान किया. इससे पहले उन्होंने कहा, "मैं भी वोट डालने जा रहा हूं, बिहार में सभी को वोट डालने का अवसर मिला है. मैं हर बिहारी से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर बड़ी संख्या में वोट डालें. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है, मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं."
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | Bihar Deputy Chief Minister and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, says, "I am also going to cast my vote. Everyone in Bihar has the opportunity to cast their votes. I appeal to every Bihari to come out and cast their votes… pic.twitter.com/GhDfKVtp6Y
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:52 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय में किया मतदान
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी वोट डाला. उन्होंने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. बता दें कि विजय सिन्हा लखीसराय सीट से ही बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | Bihar Deputy Chief Minister and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, casts his vote for the first phase of #BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/Mh82abTZVE
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:49 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं उनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बीजेपी उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव का नाम शामिल है. इस बार अलीनगर सीट पर भी सबकी नजर हैं, जहां से बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विनोद मिश्रा से है. वहीं मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी पहले चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगा.
- Nov 06, 2025 07:41 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. वोटिंग से पहले दरभंगा के एक पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि, "हम पूरी तरह तैयार हैं, एजेंट आ चुके हैं. हमें अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं."
#WATCH | Darbhanga, Bihar | Presiding Officer Sashi Kumar says, "We are fully prepared, the agents have arrived... We are not experiencing any issues so far... There are all the security arrangements..." https://t.co/zccQzdbz1rpic.twitter.com/nUL4CDEgBf
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:39 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे इस बूथ पर डालेंगे वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इससे पहले मतदान अधिकारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि, "व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, यहां कोई कमी नहीं है. यह लोकतंत्र का उत्सव है. यह तीन बूथों वाला एक आदर्श मतदान केंद्र है. जहां सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे इसी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे. इस बूथ पर 891 मतदाता हैं."
#WATCH | Polling officer Raj Kumar Mishra says, "...Arrangements are up to date. There is nothing lacking here. This is the festival of democracy. This is a model polling station with three booths. CM and his son will vote here, at 287...There are 891 voters in this booth..." https://t.co/vvhJ0cRrQspic.twitter.com/gVV0rCXNFn
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:35 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: एनडीए को मिलेगा लोगों का समर्थन- जेडीयू नेता राजीव रंजन
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण के मतदान के बीच जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, "लोग राज्य में विकास, रोजगार और अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं. एनडीए को अपने एजेंडे के लिए सकारात्मक समर्थन मिलने की संभावना है, और हम मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को और अधिक सार्थक और सफल बनाने की अपील करते हैं."
#WATCH | Patna, Bihar | On the first phase of #BiharElections2025, JD(U) leader Rajeev Ranjan says, "People are excited about the development, employment, and unprecedented infrastructure expansion in the state... The NDA is likely to receive positive support for its agenda, and… pic.twitter.com/tfq5gYGgDj
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:34 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है- आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि, " बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. हर जगह से आ रहे रुझानों से साफ है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वे बदलाव के लिए वोट करेंगे. वे बिहार और उसके भविष्य को बचाने के लिए वोट करेंगे. इस सरकार ने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. उन्हें तेजस्वी यादव में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. हमें पूरा विश्वास है कि आज जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां हर कोई महागठबंधन और तेजस्वी यादव का समर्थन करेगा."
#WATCH | Patna: RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari says, "Voting in the first phase of #BiharElection2025 is taking place today. Going with the trends from everywhere, it is clear that people of Bihar have made up their mind for a change and they will vote for a change. They will… pic.twitter.com/a3ZRzlf9vO
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:31 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: एनडीए को जनता का समर्थन- जेडीयू नेता नीरज कुमार
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार वोट का अधिकार है. हमें उम्मीद है कि एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा."
#WATCH | Patna, Bihar | On the first phase of #BiharElections2025, JD(U) leader Neeraj Kumar says, "The most important right in democracy is the right to vote... It is natural that NDA will be supported by the people as it has the support of daughters..." pic.twitter.com/9mRlDQhytE
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:28 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: विकास के लिए करें वोट- बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश बीजेपी सचिव संजय गुप्ता ने कहा, "मैं सभी से विकास के लिए वोट करने के लिए कहना चाहता हूं. मैं आपके साथ खड़ा हूं, हालांकि चुनाव के दौरान मैं आपसे नहीं मिल पाया, लेकिन आने वाले दिनों में मैं आपके साथ रहूंगा. पूरे उत्साह के साथ वोट करें ताकि हम एक आदर्श कुम्हरार बना सकें."
#WATCH | Patna, Bihar | On the first phase of #BiharElections2025, BJP candidate from Kumhrar assembly constituency and State BJP Secretary Sanjay Gupta says, "I want to ask everyone to vote for development... I stand with you, and though I was not able to meet you during… pic.twitter.com/Y3ZoLGqtw0
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:22 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे है. जहां मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में वोटर्स की लाइन देखने को मिल रही है. राजधानी पटना के भी एक मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में मतदाताओं की लाइन देखने को मिली.
#WATCH | Patna, Bihar | Polling booths across 121 constituencies of Bihar are all set to facilitate voting in the first phase of #BiharElection2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Patna. pic.twitter.com/aUpC1599c6 - Nov 06, 2025 07:20 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग जारी
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आए.
#WATCH | Bihar: Voting for the first phase of #BiharElection2025 begins.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Lakhanpur of Tarapur constituency as people queue up to cast their vote. pic.twitter.com/y9ixRL1G9I - Nov 06, 2025 07:19 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार राज्य महासचिव (संगठन) भीखूभाई दलसानिया ने डाला वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बिहार राज्य महासचिव (संगठन) भीखूभाई दलसानिया भी पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Patna: Bihar State General Secretary (Organisation) Bhikhubhai Dalsaniya casts his vote at a polling station in Miller High School, Booth Numbers 394 & 396 in Digha, Patna.#BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/2MaMqCM4X7
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 07:17 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: दीघा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. इस दौरान बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन पटना के दीघा स्थित मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. जहां वो वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आए.
#WATCH | Bihar: Voting for the first phase of #BiharElection2025 begins.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin, arrives at a polling station in Miller High School, Booth Numbers 394 & 396 in Digha, Patna, to cast his vote.#BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/oHb0COOdTC - Nov 06, 2025 07:11 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण में इन सीटों पर डाले जा रहे वोट
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पटना जिले की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना सिटी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी शरीफ (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम शामिल हैं
भोजपुर जिले की जिन 7 सीटें पर मतदान हो रहा है. उनमें आरा, अगिआंव, शाहपुर, बड़हरा, जगदीशपुर, तरारी, संदेश शामिल हैं.
बक्सर जिले की चार 4 सीटें पर भी पहले चरण में मतदान हो रहा है. जिनमें बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर शामिल हैं
वहीं गोपालगंज की 6 सीटें- बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (SC) और हथुआ में भी पहले चरण में मतदान हो रहा है.
सिवान की 8 सीटें विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें सिवान, जिरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरेयाकोठी और महारागंज शामिल हैं
सारण जिले की 10 सीटों में एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैंया, मढौरा, छपरा, गड़खा (SC), अमनौर, परसा और सोनपुर शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर की 11 सीटों- गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सकरा (SC), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं.
वैशाली जिले की राजापाकर, महुआ, महनार, राघोपुर, वैशाली, लालगंज, हाजीपुर, पातेपुर (SC) सीट पर भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं.
दरभंगा की कुल 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनमें कुशेश्वर स्थान (SC), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले सीट के लिए मतदान हो रहा है.
समस्तीपुर की दस सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें कल्याणपुर(SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (SC) और हसनपुर शामिल हैं.
मधेपुरा की आलमनगर (SC), बिहारीगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर (SC), सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (SC), महिषी और सहरसा सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि खगड़िया में परबत्ता, बेलदौर, अलौली (SC), खगड़िया सीट पर आज मतदान हो रहा है.
बेगूसराय की सात सीटों - चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (SC) सीट के लिए भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं.
मुंगेर की जमालपुर, मुंगेर, तारापुर, लखीसराय की लखीसराय और सूर्यगढ़ा, शेखपुरा की बरबीघा और शेखपुरा, नालंदा की हरनौत, अस्थावां, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
- Nov 06, 2025 07:05 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. जो शाम 6 बजे तक चलेगी. जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
Voting for the first phase of #BiharAssemblyElection2025 begins. 121 of the State’s 243 constituencies go to the polls today.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
RJD leader and Mahagathbandhan’s CM face Tejashwi Yadav, BJP leaders and Deputy CMs Samrat Choudhary & Vijay Kumar Sinha, and several top leaders are in… pic.twitter.com/OkmS9nEpoe - Nov 06, 2025 07:00 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजार
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. वैशाली जिले के एक मतदान केंद्र पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.
#WATCH | Polling booths across 121 constituencies of Bihar are all set to facilitate voting in the first phase of #BiharElection2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Vaishali. pic.twitter.com/S1f3lzWL72 - Nov 06, 2025 06:58 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पीएम मोदी ने की बिहार के मतदाताओं से अपील
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. इस चरण में सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस अवसर पर, राज्य के सभी युवा मतदाताओं को मेरी विशेष बधाई, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं."
PM Narendra Modi tweets, "Today is the first phase of the festival of democracy in Bihar. My appeal to all voters in this phase is that they should vote with full enthusiasm. On this occasion, my special congratulations to all young voters of the state who are going to cast their… pic.twitter.com/wD6sGWbtNN
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 06:56 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं. आज वो दिन है जब आप नेताओं की 'धुलाई' कर सकते हैं, क्योंकि 'जंगलराज' वालों को हर 5 साल में 'धुलाई' चाहिए होती है."
#WATCH | Patna, Bihar | On the first phase of #BiharElections2025, BJP national spokesperson Ajay Alok says, "Festival of democracy starts today. I appeal to everyone for a maximum voter turnout... This is the day when you can do 'Dhulaai' of the politicians, as the people of… pic.twitter.com/8N5kFmzYvb
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 06:54 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती- नितिन नवीन
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा कि, "तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं और मुझे लगता है कि वे राहुल गांधी के अच्छे अनुयायी हैं. जिस तरह राहुल गांधी के बयान सच्चाई से कोसों दूर होते हैं, तेजस्वी यादव भी वही कर रहे हैं. राहुल गांधी हमेशा 'पोस्टिंग का इंतज़ार' करते रहे हैं और तेजस्वी यादव का भी यही हश्र होगा. बिहार में विकास की गति बनाए रखें. एनडीए सरकार को फिर से सत्ता में लाएँ। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का विकास सुरक्षित है, महिलाएं सुरक्षित हैं, बिहार के युवाओं के लिए रोज़गार सुरक्षित हैं और व्यापारी भी सुरक्षित हैं. हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2010 के चुनावों जैसा ही परिणाम हासिल करेंगे."
#WATCH | #BiharElections2025 | Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin says, "...Tejashwi Yadav is a challenge for himself and I think he is a good follower of Rahul Gandhi. Just like Rahul Gandhi's statements are far from truth, Tejashwi Yadav is doing the… pic.twitter.com/1ZzW70RD6v
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 06:50 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर मॉक पोल जारी
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान से पहले पोलिंग बूथ पर मॉक पोल रहा है. समस्तीपुर के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
#WATCH | Bihar: Mock polling underway at a polling booth in Samastipur.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting will begin at 7 am today for the first phase of #BiharElection2025pic.twitter.com/EMJL30E5YU - Nov 06, 2025 06:41 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण में इतने मतदाता करेंगे मतदान
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,98,35,325 पुरुष और 1, 76,77,219 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि पहले चरण में 758 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनके साथ ही 1,00,904 सर्विस वोटर भी पहले चरण में मतदान करेंगे.
- Nov 06, 2025 06:37 IST
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: इन जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग आज
Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. फिलहाल मतदान केंद्रों पर मॉक पोल जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा. मतदाता शाम पांच बजे तक अपने पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. पहले चरण में 115 विधानसभा सीटों के 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी. जहां शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी, जहां शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. पहले चरण में जिन 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us