Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सम्राट चौधरी का दावा, 100 सीटें जीतेगा NDA्प

Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान हो रहा है. पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान हो रहा है. पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting Live Updates

बिहार में पहले चरण के लिए वोटिंग आज

Bihar Chunav Phase 1 Voting 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज (गुरुवार) 6 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम भी शामिल है.

Advertisment

Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: Constituencies

Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पटना जिले की 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना सिटी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी शरीफ (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम शामिल हैं. भोजपुर जिले की जिन 7 सीटें पर मतदान हो रहा है. उनमें आरा, अगिआंव, शाहपुर, बड़हरा, जगदीशपुर, तरारी, संदेश शामिल हैं.

जबकि बक्सर जिले की चार 4 सीटें पर भी पहले चरण में मतदान हो रहा है. जिनमें बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर शामिल हैं. वहीं गोपालगंज की 6 सीटें- बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (SC) और हथुआ में भी पहले चरण में मतदान हो रहा है. सिवान की 8 सीटें  विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें सिवान, जिरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरेयाकोठी और महारागंज शामिल हैं सारण जिले की 10 सीटों में एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैंया, मढौरा, छपरा, गड़खा (SC), अमनौर, परसा और सोनपुर शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर की 11 सीटों- गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सकरा (SC), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. वैशाली जिले की राजापाकर, महुआ, महनार, राघोपुर, वैशाली, लालगंज, हाजीपुर, पातेपुर (SC) सीट पर भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. दरभंगा की कुल 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनमें कुशेश्वर स्थान (SC), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले सीट के लिए मतदान हो रहा है.

समस्तीपुर की दस सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें कल्याणपुर(SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (SC) और हसनपुर शामिल हैं. मधेपुरा की आलमनगर (SC), बिहारीगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर (SC), सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (SC), महिषी और सहरसा सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि खगड़िया में परबत्ता, बेलदौर, अलौली (SC), खगड़िया सीट पर आज मतदान हो रहा है.

बेगूसराय  की सात सीटों - चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (SC)  सीट के लिए भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. मुंगेर की जमालपुर, मुंगेर, तारापुर, लखीसराय की लखीसराय और सूर्यगढ़ा, शेखपुरा की बरबीघा और शेखपुरा, नालंदा की हरनौत, अस्थावां, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: Constituencies

  • Nov 06, 2025 19:31 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सम्राट चौधरी का दावा, 100 सीटें जीतेगा NDA

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. तारापुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान की समाप्ति के बाद बड़ा दावा किया है. चौधरी के मुताबिक NDA 100 सीटों पर जीत रही है. 



  • Nov 06, 2025 18:21 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न, 7.30 बजे चुनाव आयोग करेगा पीसी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. 121 सीटों के लिए लोगों के बढ़चढ़ कर वोट डाले. शाम 5 बजे तक ही 60 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज कर लिया गया था. अब 7.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटिंग से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करेगा. 



  • Nov 06, 2025 17:47 IST

    बिहार में 5 बजे तक 60.13% फीसदी वोटिंग टर्न आउट

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान लगभग समाप्त हो चुका है. शाम 5 बजे तक अनुमानित 60.13% मतदान दर्ज किया गया है. 



  • Nov 06, 2025 16:08 IST

    बिहार में 3 बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग टर्न आउट, जारी है मतदान

    बिहार में मतदान का सिलसिला जारी है. पहले चरण के इस मतदान में 3 बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग टर्न आउट आया है.



  • Nov 06, 2025 15:18 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच शिक्षाविद खान सर ने भी वोट डाला. उन्होंने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट डालने के बाद वे अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए.

     



  • Nov 06, 2025 15:15 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले को लेकर क्या बोलीं आरजेडी उम्मीदवार?

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की कार पर हुए हमले के बारे में मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि, "उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है. उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है." उन्होंने आगे कहा कि, "मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने मिलकर वोट डाला है."



  • Nov 06, 2025 15:08 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई- डिप्टी सीएम के काफिले पर हुए हमले पर बोले डीएम

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले के बाद लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि, "चुनाव चल रहे हैं. हर उम्मीदवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाने का अधिकार है. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो हम उसकी जांच करेंगे. हम शांति बहाली सुनिश्चित कर रहे हैं. स्थिति के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."



  • Nov 06, 2025 14:58 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: ये नाम के साथी, काम तो एक दूसरे को घसीटने का कर रहे काम- पीएम मोदी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: भागलपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "अभी इनका सत्ता से कोई नाता नहीं है. फिर भी ये एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. ये सिर्फ़ नाम के साथी हैं, असल में ये एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. शहर में आरजेडी के इतने सारे पोस्टर लगे हैं, क्या आपने उनमें से किसी में भी कांग्रेस के 'नामदार' की एक भी तस्वीर देखी है? अगर कहीं है भी, तो बिना दूरबीन के दिखाई भी नहीं देगा. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस के 'नामदार' नेताओं की रैलियों को देखिए. उनमें कांग्रेस के 'नामदार' नेता आरजेडी नेताओं का नाम तक नहीं लेते. इतनी छुआछूत चल रही है कि इन्हें एक-दूसरे की परछाईं से भी डर लगता है. आरजेडी के नेता जो भी घोषणाएं करते हैं, कांग्रेस के नेता उन पर चुप हो जाते हैं."



  • Nov 06, 2025 14:55 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने डाला वोट

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने भी पहले चरण में मतदान किया. उन्होंने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, "हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए."



  • Nov 06, 2025 14:53 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: जीत को लेकर आश्वस्त तेज प्रताप यादव

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि,  "मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं. मेरे साथ मेरे माता-पिता और जनता का आशीर्वाद है."



  • Nov 06, 2025 14:52 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: अगर ये सत्ता में होते है ये पैसे कांग्रेस-आरजेडी के नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाते

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:भागलपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल्पना कीजिए कि अगर बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार, जो दोनों जमानत पर हैं, सत्ता में होते, तो यह पैसा बहनों के खातों में नहीं, बल्कि कांग्रेस और राजद नेताओं के खजाने में जाता."



  • Nov 06, 2025 14:50 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: भारी संख्या में मतदान कर रहीं महिलाएं- पीएम मोदी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:भागलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं का उत्साह और अब तक मुझे जो जानकारी मिली है, उससे एक अद्भुत तस्वीर उभरती है. हमारी माताएं और बहनें बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं. बिहार की बेटियां आज बिहार को जंगलराज से दूर रखने के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं और उन्होंने मतदान केंद्र पर एक किले जैसी कतार बना ली है. बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. माताओं और बहनों को सम्मान मिला है, और इसीलिए वे आज भारी संख्या में मतदान कर रही हैं और मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार पर राज किया, लेकिन उन्हें जीविका दीदी बनाने की याद कभी नहीं आई."



  • Nov 06, 2025 14:45 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बुर्का पहनकर मतदान करने पहुंची महिला का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने किया सत्यापन

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंची महिलाओं का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सत्यापन किया. उसके बाद ही उन्हें वोट डालने दिया गया. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, दरभंगा के मध्य विद्यालय, जिरात में मतदान केंद्र संख्या 140, 141 और 142 के अंदर मतदान कर्मियों के साथ तैनात एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुर्का पहने मतदाताओं की पहचान का सत्यापन करती नजर आई.



  • Nov 06, 2025 14:32 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: वोट डालने के लिए नाव का इंतजार करते दिखे लोग

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:पटना के दानापुर दियारा में वोट डालने जाने के लिए लोग घंटों  नाव का इंतजार करते दिखे. इस दौरान एक स्थानीय महिला ने बताया कि "हम नाव का इंतज़ार कर रहे हैं. पुल नहीं है, इसलिए नाव का इंतज़ार कर रहे हैं. हमें वोट डालने दियारा जाना है. अगर पुल बना होता तो हम उसका इस्तेमाल करते. नेताओं को पुल बनवाना चाहिए."



  • Nov 06, 2025 14:30 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: दानापुर के दियारा में वोट डालने के लिए लोगों ने लिया नाव का सहारा

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच दानापुर दियारा इलाके में वोट डालने के लिए लोगों ने नाव का सहारा लिया. दरअसल, इलाके में गंगा नदी पर पुल ना होने की वजह से लोगों को नाम का सहारा लेना पड़ता है. वोट डालने जाने के लिए भी लोग नाव में सवार होकर अपने पोलिंग बूध पर पहुंचे.



  • Nov 06, 2025 14:23 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले का आरोप

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि, "ये राजद के गुंडे हैं. सत्ता में आ रही है एनडीए इसलिए इनके छत पर बुलडोजर चलेगा. गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं. उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया. उनकी गुंडागर्दी देखिए. यह खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर हैं."



  • Nov 06, 2025 14:11 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: आरजेडी की हार निश्चित- बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति बाधित करने के आरजेडी के कथित पोस्ट पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आरजेडी को क्या हो गया है? उन्होंने दोपहर 12 बजे ही यह कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया कि मतदान धीमा हो रहा है. हर जगह बिजली काटी जा रही है. चुनाव आयोग ने इस सबका कड़ा विरोध किया है. यह सब निराधार है. आपकी हार निश्चित है. आप मैदान छोड़कर क्यों भाग रहे हैं? मैं बिहार और पटना साहिब के मतदाताओं से आग्रह करता हूं, बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान करें; ऐसी भ्रामक बयानबाजी पर विश्वास न करें. हमने कभी नहीं सोचा था कि आरजेडी दोपहर 12 बजे निराशा में चिल्लाना शुरू कर देग. यह सब निराधार है, हम इसकी निंदा करते हैं."



  • Nov 06, 2025 14:04 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत हुआ मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक. दोपहर एक बजे तक बिहार की 121 सीटों पर कुल 42.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है.



  • Nov 06, 2025 13:58 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: सीतामढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी जनसभा

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीतामढ़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि, "आपने बिहार में राजद सरकार को काम करते देखा है. पिछले 20 सालों से आप नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार देख रहे हैं. कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि हालांकि नीतीश कुमार के कार्यकाल में ज़्यादा काम हुआ, लेकिन थोड़ा और होता तो बेहतर होता, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि अगर बिहार को एक प्रगतिशील और विकसित भारत की ओर अग्रसर राज्य बनाने के लिए किसी ने काम किया है, तो वह सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पिछले 20 सालों में चाहे कोई भी उनका विरोधी रहा हो, कोई भी नीतीश कुमार पर उंगली उठाकर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है."



  • Nov 06, 2025 13:55 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: 14 तारीख को लालू और राहुल की पार्टी का होगा पत्ता साफ- रामनगर में बोले गृह मंत्री शाह

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बेतिया के रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "क्या आप जानना चाहते हैं कि 14 नवंबर को क्या नतीजे आएंगे? 14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. 11 बजे तक लालू और राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा. मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."



  • Nov 06, 2025 13:53 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के रामनगर में अमित शाह की चुनावी रैली

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के बेतिया के रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मुझे बताइए, हमें मतदाता सूची से बांग्लादेशियों के नाम हटाने चाहिए या नहीं? चार महीने पहले राहुल बाबा ने 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' शुरू की थी और कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को हमारी मतदाता सूची में रहना चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं - क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह तय करना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा? आप (राहुल गांधी) चाहे जितनी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लें, भाजपा देश से हर घुसपैठिए को निकालने का काम करेगी."



  • Nov 06, 2025 13:51 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: हम आपके अधिकारों की कर रहे हैं बात- गोविंदगंज की रैली में बोलीं प्रियंका गांधी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि विपक्षी नेता पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार में लोगों का अपमान कर रहे हैं. हम आपके अधिकारों, आपके सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं. कल राहुल गांधी ने दिखाया कि हरियाणा चुनाव में वोटों की धांधली हुई थी. 25 लाख फर्जी वोट. आज उनका अहंकार ऐसा है कि वे आपके वोटों का अपमान करते हैं. बिहार में 65 लाख वोट हटाए गए हैं. मैं गारंटी दे सकती हूं कि अगर यहां निष्पक्ष चुनाव हुए तो आप लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और नई सरकार बनाएंगे."



  • Nov 06, 2025 13:44 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: 'हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस और राजद को अब नहीं मिलेगा मौका', सीएम योगी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, "आज मैं आपके बीच यह पूछने आया हूं कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के युवाओं के लिए पहचान का संकट पैदा किया? वो कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार की पहचान को कलंकित किया?. बिहार को वो युवा चाहिए जिनकी अपनी बुद्धि हो, अपनी प्रतिभा हो. बिहार के युवा दुनिया में जहां भी गए, उन्होंने अपनी बुद्धि, मेधा, प्रतिभा और पहचान से समाज को लाभान्वित किया. लेकिन बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा करने वाली राजद और कांग्रेस फिर से छलावा करने की कोशिश कर रही हैं. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस और राजद को अब मौका नहीं मिलेगा."

     



  • Nov 06, 2025 13:36 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: चुनाव के बाद कांग्रेस-आरजेडी वाले एक दूसरे के बाल नोचेंगे- पीएम मोदी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:अररिया की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, "कुछ दिन पहले मैंने कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रहे झगड़े का सच उजागर किया था. इस सच के सामने आने के बाद, उनके बीच का झगड़ा और भी बढ़ गया है. अभी हमने देखा कि कांग्रेस ने अब आरजेडी के खिलाफ डिप्टी सीएम पद के लिए उम्मीदवार को अग्रिम मोर्चे पर खड़ा कर दिया है. वह मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और उनमें आरजेडी के जंगलराज की सच्चाई उजागर कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ. यह तो बस शुरुआत है, चुनाव परिणाम आने तक इंतजार कीजिए, ये कांग्रेस और आरजेडी वाले एक-दूसरे के बाल नोचने वाले हैं."



  • Nov 06, 2025 13:34 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: 'कांग्रेस और आरजेडी को देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं', अररिया में बोले पीएम मोदी

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है. इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं. कांग्रेस के 'नामदार' बिहार आते हैं और छठी मैया की पूजा को नाटक कहते हैं. यह छठी मैया का, हमारी आस्था का अपमान है. हमारी माताएं और बहनें छठी मैया की पूजा के दौरान पानी भी नहीं पीतीं और ये इसे तमाशा कहते हैं."



  • Nov 06, 2025 13:28 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में रुझान- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पटना में मीडीया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "लोग हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं. पूरे बिहार से हमें जो रिपोर्ट मिल रही हैं, उसके अनुसार एनडीए बिहार में भारी बहुमत हासिल करने जा रहा है. उनके (तेजस्वी यादव) लिए अभी यह कहना ज़रूरी है (कि महागठबंधन जीतेगा) क्योंकि यह चुनाव का पहला चरण है, दूसरा चरण अभी बाकी है. अगर वह अभी से निराशा व्यक्त करते हैं, तो उनके कार्यकर्ता हतोत्साहित होंगे. अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ऐसा कहना पड़ रहा है, लेकिन पूरे बिहार में रुझान स्पष्ट हैं, सब एनडीए के पक्ष में है."



  • Nov 06, 2025 13:05 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में अच्छी सरकार बनाने के लिए करें मतदान- नंद किशोर यादव

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भी मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि, "यह लोकतंत्र का उत्सव है. मैं सभी से अपील करता हूं कि बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने के लिए बाहर आएं और मतदान करें. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए."



  • Nov 06, 2025 13:03 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने डाला वोट

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 06, 2025 12:59 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने परिवार के साथ किया मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने भी अपने परिवार के साथ पटना में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे याद रखें कि यह वही बिहार है जिसने अफ़ग़ानिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक राज किया. मौर्य काल में बिहार ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था. हमारा एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति है. उसे पुनः प्राप्त करने के लिए हमें जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करना होगा." लालू यादव के ट्वीट पर वे कहते हैं, "जो रोटी जलती है, उसको फेंक दिया जाता है."



  • Nov 06, 2025 12:52 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: चिराग पासवान ने खगड़िया के मतदान केंद्र पर डाला वोट

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैंने वोट देकर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी की है और मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए ऐसा ही करे. महागठबंधन ने बहाने ढूंढने में जितनी मेहनत की, उतनी ही अगर जनता से जुड़ने में की होती, तो उन्हें इन बहानों की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. महागठबंधन चुनाव हार रहा है. वे SIR को मुद्दा बना रहे हैं, राहुल जी रोज़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते हैं, अगर इतना कुछ ग़लत हो रहा है, तो वे अदालत क्यों नहीं जाते."



  • Nov 06, 2025 12:49 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मैथिली ठाकुर ने मतदान केंद्रों का किया दौरा

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: लोक गायिका और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा दिया. इस दौरान उन्होंने हर चीज का जायजा लिया.



  • Nov 06, 2025 12:47 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा, "अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. बिहार ने हमेशा एक मिसाल कायम की है और हम इस चुनाव को भी अच्छे से लड़ेंगे. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और मैं अपने परिवार के साथ यहां वोट डालने आया हूं. मैं मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं."



  • Nov 06, 2025 12:44 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही एनडीए- ब्रजेश पाठक

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: पटना पहुंचे  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे देश की समृद्धि और प्रगति के लिए, 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ, अपना वोट अवश्य डालें. एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है."



  • Nov 06, 2025 12:39 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के विकास के लिए करें वोट- दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि, "यह लोकतंत्र का महापर्व है. अपने घरों से बाहर निकलें और बिहार के विकास के लिए वोट करें. हम सभी से अपील करते हैं कि मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है। बिहार के विकास के लिए वोट करें."



  • Nov 06, 2025 12:34 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के लोग बहुत समझदार- अनुराग ठाकुर

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के औरंगाबाद पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार के लोग बहुत समझदार हैं और वे लोकतंत्र में वोट के महत्व को जानते हैं. मेरा एकमात्र अनुरोध है कि बड़ी संख्या में मतदान करें. बिहार का विकास जारी रहे."



  • Nov 06, 2025 12:33 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: 'राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है', वोट चोरी के आरोपों पर बोले शिवराज सिंह चौहान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मतदान से एक दिन पहले उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया. जनता उन्हें वोट नहीं देती और वे कहते हैं कि वोट चोरी हो गए. लोग मछली पकड़ने या जलेबी बनाने के लिए वोट नहीं देंगे. इसलिए, महागठबंधन ने हार स्वीकार कर ली है और एनडीए की 'महाविजय' निश्चित है. आज का मतदान अपने आप में एनडीए की प्रचंड जीत की कहानी कह रहा है. बिहार की जनता सुशासन, विकास और जनकल्याण के लिए वोट कर रही है. लालू ने अपने राज में शासन नहीं, बल्कि दमन किया."



  • Nov 06, 2025 12:29 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: आरजेडी समर्थकों को पोलिंग एजेंटों को धमकाने का आरोप

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, "सभी जगह मतदान सुचारू रूप से हो रहा है. हमें खबर मिली है कि हलसी प्रखंड के बूथों पर राजद के लोगों ने पोलिंग एजेंट को धमकाया. राजद के लोगों में अभी भी बूथ कैप्चरिंग की मानसिकता है, लेकिन असली मालिक जनता है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि असली वोट डाले जाएं. चुनाव आयोग भी यही चाहता है. लेकिन राजद-कांग्रेस के लोग अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते. ऐसी मानसिकता लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। हमने (चुनाव आयोग से) शिकायत की है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें वोट देने से रोका जाना चाहिए."



  • Nov 06, 2025 12:27 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: नक्सल प्रभावित भीमबंद इलाके में 20 साल बाद पहली बार मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बार मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित भीमबंद इलाके में 20 साल बाद पहली बार मतदान हो रहा है. इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि, "हमें बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी यहां आए. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है पहले 2005 से हालात ठीक नहीं थे. अब कोई डर नहीं है. जब से यहां सुरक्षा बलों का कैंप लगा है, हम शांति से रह रहे हैं. यहां सरकारी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. हमें पिछले कुछ सालों से मुफ़्त राशन भी मिल रहा है, जिसके लिए हम आभारी हैं. अब हमें कोई परेशानी नहीं है. हम जंगल में शांति से रह रहे हैं. हमें खुशी है कि यहां एक मतदान केंद्र बना है. छोटे-बड़े, सभी अपना वोट डाल पा रहे हैं."



  • Nov 06, 2025 12:24 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बड़े उत्साह से वोट कर रही जनता- बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "जनता बड़े उत्साह से वोट दे रही है. आगे भी देती रहेगी. वह सिर्फ़ दिखावे के लिए वोट कर रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने की कोई संभावना नहीं है. बिहार के नतीजे ऐतिहासिक और निर्णायक होंगे." लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. उनके सारे दावे झूठे निकले. वह झूठ बोलने में माहिर हैं."



  • Nov 06, 2025 12:20 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और उनती पत्नी ने डाला वोट

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी ने भी वोट डाला.



  • Nov 06, 2025 12:19 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: काम करने वाले उम्मीदवार को पसंद करेगी जनता- तेज प्रताप यादव

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "मुझे महुआ सीट जीतनी है. मेरा मुकाबला राजद और लोजपा के उम्मीदवारों से है. जनता काम करने वाले उम्मीदवार को पसंद करेगी और फर्जीवाड़ा करने वाले उम्मीदवार को नकार देगी."



  • Nov 06, 2025 12:17 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी हुई वोटिंग

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया. सुबह 11 बजे तक बिहार में 27.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है.



  • Nov 06, 2025 12:14 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है- तेज प्रताप यादव

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है."



  • Nov 06, 2025 12:13 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: हर मतदाता को करना चाहिए मतदान- तेज प्रताप यादव

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "इस चुनाव में हर मतदाता को जाकर अपना वोट डालना चाहिए. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. मैं महुआ के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे इस बार निराश नहीं होंगे. जिस तरह से मैंने पिछली बार महुआ के लोगों को एक मेडिकल कॉलेज दिया था, उसी तरह इस बार मैं इस क्षेत्र को एक इंजीनियरिंग कॉलेज दूंगा."



  • Nov 06, 2025 12:11 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: महिलाओं को नीतीश कुमार पर भरोसा- जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:बिहार चुनाव पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "मुझे लगता है कि महिला मतदाता बड़ी संख्या में बाहर आ रही हैं क्योंकि उन्हें एनडीए और नीतीश कुमार पर भरोसा है."



  • Nov 06, 2025 11:51 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार के लोग जानते हैं अपनी गति- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, "बिहार की जनता अपनी भलाई जानती है. पिछले 15 सालों में बिहार के विकास को देखकर उन्हें एहसास हो रहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के नेतृत्व में ही संभव है. मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और हमें पहले से ज़्यादा वोट और सीटें मिलेंगी. जो खुद को 'नायक' समझते हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि बिहार की जनता के दिलों पर राज करने वाला 'जननायक' ही राज्य पर राज करेगा. भ्रष्टाचार करने वाले और जनता का पैसा लूटने वाले 'खलनायक' बनकर जेल जाएंगे और जनता को गुमराह करने वाले 'नालायक' विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे."



  • Nov 06, 2025 11:48 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: तेज प्रताप यादव ने पटना में किया मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, "बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है."



  • Nov 06, 2025 11:45 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: लोजपा (रामविलास) सांसद ने भी की लोगों से मतदान की अपील

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने भी लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पिछले 19 सालों की तरह भ्रष्टाचार और जंगलराज को दूर रखें और एनडीए को वोट दें ताकि बिहार के विकास की गति धीमी न हो. राहुल गांधी अपनी बेरोज़गारी दूर करने के लिए युवाओं और जेनरेशन Z को भड़का रहे हैं. बिहार की जनता और देश के युवा जागरूक हैं और वे राहुल गांधी के इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे. राहुल गांधी को बयान देते समय तथ्य भी देने चाहिए. अगर उनके आरोप सही हैं तो वे अदालत क्यों नहीं जाते? उन्हें अदालत जाकर हलफनामा दायर करना चाहिए. वे सिर्फ़ नैरेटिव सेट करने और युवाओं को अपनी बेरोज़गारी दूर करने के लिए भड़काने की कोशिश कर रहे हैं."



  • Nov 06, 2025 11:33 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग की अनोखी पहल

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates:  बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच पटना के एक मतदान केंद्र के बाहर अनौखा नजारा देखने को मिला. जहां मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पटना में एक मतदान केंद्र के पास महिलाएं मिथिला का लोक नृत्य झिझिया करती हुईं दिखाई दी.



  • Nov 06, 2025 11:30 IST

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बीजेपी नेता पवन सिंह ने भोजपुर में किया मतदान

    Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और अभिनेता-गायक पवन सिंह ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, "मैंने विकास के लिए वोट दिया. मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और विकास के लिए वोट करें."



Bihar Elections 2025
Advertisment