Bihar assembly election 2020: महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं बिहार के चुनाव प्रभारी

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के चुनावी दंगल में सभी राजनीतिक पार्टीयां उतर चुकी है. हर पार्टी तेजी से चुनाव प्रचार करने में जुट गई है. कोरोना काल में जमीनी स्तर पर उतरकर चुनावी सभाएं करना मुश्किल है इसलिए इस बार हर चीज डिजिटल

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
devendra fadnavis

CM Devendra Fadnavis ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के चुनावी दंगल में सभी राजनीतिक पार्टीयां उतर चुकी है. हर पार्टी तेजी से चुनाव प्रचार करने में जुट गई है. कोरोना काल में जमीनी स्तर पर उतरकर चुनावी सभाएं करना मुश्किल है इसलिए इस बार हर चीज डिजिटल मीडिया के सहारे हैं. वहीं बिहार चुनाव से लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की तरफ से बिहार के चुनावी प्रभारी हो सकते हैं.

Advertisment

यानि कि इस बार देवेंद्र फडणवीस के कंधों के ऊपर बिहार विधानसभा चुनाव का सारा कार्यभार हो सकता है. गुरुवार को बीजेपी की कोर कमेटी बैठक हुई थी, जिसमें फडणवीस भी शामिल थे. बताया जा रहा रहा है बिहार विधानसभा चुनाव में , भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस साथ में करेंगे.

और पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 27 नवंबर तक कराना संवैधानिक अनिवार्यता, चुनाव टाला नहीं जा सकता: एस वाई कुरैशी

वहीं, चुनाव आयोग कोरोना वायरस  के बीच चुनाव कराने को लेकर सभी प्रकार की सावधानियों को लेकर तैयारी की जा रही है. आयोग की तरफ से बिहार चुनाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है. बताया गया कि इस बार जो बूथ बनाए जाएंगे, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य शर्त होगी.

Source : News Nation Bureau

बिहार चुनाव बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी बीजेपी bihar assembly election 2020 Devendra fadnavis BJP देवेंद्र फडणवीस bihar-election Bihar एमपी-उपचुनाव-2020
      
Advertisment