बिहार चुनाव: जेडीयू ने सीटों की लिस्ट जारी की, 115 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU)ने सीटों की घोषणा कर दी है. जेडीयू 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. जेडीयू कहां से चुनाव लड़ेगी इसकी लिस्ट जारी कर दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU)ने सीटों की घोषणा कर दी है. एनडीए में आज सीटों का बंटवारा हुआ. जिसमें जेडीयू को 122 सीट मिले. वहीं बीजेपी को 121. जेडीयू ने अपनी सीटों में से 7 सीट जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दे दिया. अब जेडीयू 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
Advertisment
जेडीयू कौन-कौन से सीट पर अपनी उम्मीदवारों को विपक्षी प्रत्याशियों को मात देने के लिए उतारेगी. वो नाम हैं-