/newsnation/media/media_files/2025/10/24/train-2025-10-24-23-55-01.jpg)
train Photograph: (social media)
सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजकर 07 मिनट पर अमृतसर से सहरसा होकर पूर्णिया कोर्ट जा रही जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14618) की एक बोगी (नंबर 247271NR) में अचानक आग लग गई. घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
15 वर्षीय किशोर झुलसकर घायल हो गया
ऐसा बताया जाता है कि आग लगने के दौरान बोगी में सवार एक 15 वर्षीय किशोर झुलसकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया. करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पूरी तरह बुझाई. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक दल भी मौके पर पहुंचा, हालांकि टीम को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लग गए. इस दौरान ट्रेन को करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रोकना पड़ा.
अचानक बोगी में आग लग गई
स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अचानक बोगी में आग लग गई थी. इसे समय रहते बुझा लिया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना कर दिया गया. वही मनोज कुमार सहायक अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी ने बताया सूचना मिली थी कि सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसमें एक बच्चा झुलस गया. आग पर काबू पा लिया गया बच्चों को सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us