बिहार : राजद को बड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव की नाराजगी अभी समाप्त भी नहीं हुई थी. मंगनी लाल, राम बदन सहित कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार : राजद को बड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की नाराजगी अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि बुधवार को राजद उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम बदन राय सहित कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने टिकट बंटवारे में अति पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. मंडल और राय के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता ए. पी. सिंह ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की.संवाददाता सम्मेलन में मंगनी लाल मंडल ने कहा, "राजद सामाजिक न्याय के सिद्घांतों पर चलने वाली पार्टी थी, लेकिन इस बार के टिकट बंटवारे में हुई धांधली ने पार्टी के पाखंड को उजागर कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की

राजद के महागठबंधन से ज्यादा राजग में अतिपिछड़े वर्ग के नेताओं को तरजीह देते हुए उस वर्ग से आने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे भ्रम था कि सामाजिक न्याय की बात करनेवाली एकमात्र पार्टी राजद ही है, परंतु मेरा यह भ्रम टूट गया. इधर, रामबदन राय ने कहा कि पहले संघर्ष देखकर टिकट मिलता था, परंतु अब पैसा देखकर टिकट दिया जा रहा है. आगे की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर सोच-विचार कर निर्णय लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप भी टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

Source : IANS

Bihar Politics Tejasvi Yadav Lalu Yadav RJD Bihar Lok Sabha Election tejpratap yadav
      
Advertisment