बिहार: पुलिस मुठभेड़ के बाद 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एसटीएफ ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
बिहार: पुलिस मुठभेड़ के बाद 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सांकेतिक चित्र

बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब मुठभेड़ के बाद सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हुसैनाचक दियारा क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस उस क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची।

पुलिस को देखते ही अपराधी गिरोह के लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि कई अपराधी भागने में सफल रहे।

बलिया के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, 'गिरफ्तार लोगों की पहचान बौनू सहनी, हरेराम महतो, मनोज महतो, चंदन कुमार, वीरेंद्र महतो, राजराम महतो और मोहम्मद एनुल के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से एक रेगुलर राइफल, तीन मास्केट, दो देसी पिस्तौल, 55 गोली तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।'

और पढ़ें: अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: शव के 72 टुकड़े करने वाले पति राजेश को मिली उम्रकैद की सजा

और पढ़ें: गया रोडरेज केस: आदित्य सचदेवा हत्या मामले में रॉकी यादव दोषी करार, 6 सितंबर को होगा सजा का ऐलान

Source : IANS

Bihar Police Encounter Begusarai
      
Advertisment