बिहार में सीतामढ़ी जिले के गायघाट में एक कैदी वैन और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में सात पुलिसकर्मियों समेत एक कैदी की मौत हो गई। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात पुलिस भागलपुर जेल में बंद खूंखार नक्सली सुराग पासवान और हेमंत पासवान को सीतामढ़ी जेल लेकर जा रही थी। शनिवार सुबह जब वैन रुन्नीसैदपुर के गायघाट गांव पहुंची तो वहां सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रक से वैन की टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने भरी 'गठबंधन' पर हामी, कहा BJP के झूठ को बेनकाब करना जरूरी
रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी रतन कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक कैदी और तीन जवानों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य जवानों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।
इस दुर्घटना में नक्सली हेमंत के अलावा वैन चालक हवलदार मुन्ना सिंह, स्पेशल अग्जिलरी पुलिस(सैप) का जवान चूमन सिंह, जमादार मदन मोहन, सिपाही संजय कुमार राय, उमेश मिश्र, कृष्णा सिंह और कुलेश्वर चौधरी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पीडीपी-बीजेपी गठबंधन को झटका, श्रीनगर लोकसभा सीट से जीते फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल नक्सली हेमंत और सात पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीष्ण मेडिकल कलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया जहां इलाज को लेकर चिकित्सकों के साथ पुलिसकर्मियों का विवाद हुआ। पुलिसकर्मियों का कहना था कि अगर सही से इलाज किया जाता तो चार जवानों की जान बच जाती।
इधर, पुलिस जवानों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा एसकेएमसीएच के जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। बाद में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में लगे पोस्टर, 'प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना है'
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि अनुग्रह अनुदान में देने की घोषणा की है तथा घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी किया ट्विटर पर अनफॉलो
Source : IANS