Bihar: शेखपुरा करनौती इलाके में 7 बम मिले, क्षेत्र में दहशत, प्रशासन अलर्ट

बिहार के शेखपुरा करनौती क्षेत्र में दहशत का माहौल है, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंग मौके पर पहुंच गया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Odisha recorded 1,99,954 cognisable crime cases in 2023

crime( social midea)

बिहार के वैशाली जिले के महनार प्रखंड में स्थित करनौती पंचायत में एक बड़ी घटना सामने आई. यहां स्थानीय लोगों को शेखपुरा करनौती इलाके में 7 बम मिले, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा.

Advertisment

मामले में गहन जांच कर रही पुलिस

घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया. इसके     बाद सभी बमों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए स्थानीय थाने ले जाया गया.  
पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है कि आखिर ये बम यहां कैसे पहुंचे और किसने रखे.

क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल 

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम कैसे उक्त स्थल पर किसके द्वारा रखा गया है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.

Bomb defuse Bomb Defused by anty Bomb Squid bomb
      
Advertisment