Bihar Bridge collapse: 9 दिन में गिरे 5 पुल, केंद्रीय मंत्री ने CM नीतीश से की यह मांग

हम पार्टी के संयोजक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में लगातार गिरते पुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही मांझी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच की मांग भी कर दी है. बता दें कि बिहार में 9 दिन में 5 पुल गिरे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi

केंद्रीय मंत्री ने CM नीतीश से की यह मांग( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में पिछले 9 दिनों में 5 पुल गिरने का मामला सामने आया है. अररिया, सीवान, मोतिहारी, किशनगंज के बाद शुक्रवार को मधुबनी में पुल गिरने का मामला सामने आया. मधुबनी के भुतही बलान नदी पर निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया. पिछले 10-15 दिनों में बिहार में पुल गिरने का पांचवां मामला सामने आया है. जिसके बाद से एक तरफ विपक्ष प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है तो इन सबके बीच गया से सांसद जीतन राम मांझी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी ने कहा कि एक महीने पहले ऐसा नहीं हो रहा था, लेकिन एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि प्रदेश में बार-बार पुल टूट रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ठनका और आंधी की चेतावनी

पुल गिरने पर मांझी ने कहा- यह जांच का विषय

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15-20 दिन पहले इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही थी. इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं जांच का विषय है. आगे बोलते हुए मांझी ने कहा कि पहले शायद 1-2 पुल गिरते थे, लेकिन अब इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं जांच का विषय बन चुका है. नीतीश सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. बता दें कि लगातार गिरते पुल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाया और कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार की डबल ताकत से 9 दिन के अंदर केवल पांच बुल ही गिरे हैं.

9 दिन में प्रदेश में गिरे 5 पुल

आपको बता दें कि 18 जून को बिहार में अररिया के बकरा नदी में एक पुल भरभराकर गिर गया था. उसके बाद 22 जून को सिवान के गंडक नदी पर भी बना पुल नदी में बह गया था. 23 जून को मोतिहारी में 1.5 करोड़ की लागत से बना पुल ध्वस्त हो गया था. 27 जून को किशनगंज में भी एक पुल ध्वस्त हो गया और वहीं बीते दिन मधुबनी में निर्माणाधीन पुल नदी में बह गया. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार में नहीं थम रहा पुल गिरने का सिलसिला
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह जांच का विषय
  • 9 दिन में प्रदेश में गिरे 5 पुल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Jitan Ram Manjhi Bihar 5 Bridge collapse in 9 days Bihar Bridge Collapse CM Nitish Bihar News
      
Advertisment