/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/bihar-cloud-255-515-945-24.jpg)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हल्के बदल छाए हुए हैं. इस बीच, सोमवार की तुलना में राजधानी के तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अन्य शहरों में, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 23.9 डिग्री और पूर्णिया का 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार को कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- अन्य राज्यों से बेहतर है बिहार की कानून व्यवस्था : वशिष्ठ नारायण सिंह
पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 15.20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
Source : IANS